Site icon 4pillar.news

कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद डॉक्टर अनिल कुमार की कोरोनावायरस से हुई मौत

भारत में कोरोनावायरस महामारी का संकट जारी है। इसी बीच लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा रही है। कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद अक्सर कई लोग यह सोचकर लापरवाही बरतने लगते हैं कि अब वह बिल्कुल सुरक्षित हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। आपको सावधानी फिर भी बरतनी ही होगी।

भारत में कोरोनावायरस महामारी का संकट जारी है। इसी बीच लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा रही है। कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद अक्सर कई लोग यह सोचकर लापरवाही बरतने लगते हैं कि अब वह बिल्कुल सुरक्षित हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। आपको सावधानी फिर भी बरतनी ही होगी।

कोरोना संकट जारी

देश में हर रोज भारत में हर रोज कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले चार लाख से अधिक आ रहे हैं। हर रोज मौतों का आंकड़ा भी इस महामारी के कारण बढ़ता जा रहा है। जो लोग Coronavirus वैक्सीन की दोनों रोज ले चुके हैं, वह भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला दिल्ली के सरोज अस्पताल से सामने आया है। जहां 58 वर्षीय डॉ अनिल कुमार रावत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। जिसके बाद वह फिर कोरोना संक्रमित हुए थे। ऑक्सीजन लेवल डाउन हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद गई डॉ की जान

डॉ अनिल की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेंटिलेटर पर शिफ्ट होने से पहले उन्होंने अपने सहयोगी से कहा था,” मैं इस से बाहर आ जाऊंगा। मैंने वैक्सीन ली है। मैं ठीक हो जाऊंगा।” अब प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज उन्होंने मार्च की शुरुआत में ली थी। ऐसे में उन्हें पूरा भरोसा था कि इससे वह बिल्कुल ठीक हो जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनका निधन हो गया ।

सरोज अस्पताल के डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि हमने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की। हमने उन्हें वह सब कुछ दिया जिसकी उनको जरूरत थी। हमने लंग्स प्लाट का भी सोचा लेकिन इन सबके बावजूद हम उन्हें नहीं बचा पाए।

ये भी पढ़ें,सर गंगा राम अस्पताल के डॉ श्याम अग्रवाल का दावा केवल लॉकडाउन ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोक सकता है

उन्होंने बताया कि ऐसी कई स्वास्थ्य कर्मी है जो वैक्सीन देने के बाद भी कोविड-19 संक्रमित हुए हैं। लेकिन वह बाद में ठीक भी हो गए हैं। यह पहली बार है जब कोविड-19 की दोनों खुराक लेने के बाद भी एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है।

लापरवाही न बरतें

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद अक्सर लोग लापरवाही बरतने लगते हैं। वह सोचने लगते हैं कि यह वैक्सीन लेने के बाद वह सुरक्षित है। उन्हें कोई खतरा नहीं है। लेकिन वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी आपको सावधानियां बरतनी होगी। यह गंभीर बीमारी फिर से आपको अपनी चपेट में ले सकती है।

Exit mobile version