Site icon 4PILLAR

DRDO ने नई पीढ़ी की Agni P बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 28 जून, 2021 को 10:55 बजे ओडिशा, बालासोर के तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी (Agni P ballistic missile) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 28 जून, 2021 को 10:55 बजे ओडिशा, बालासोर के तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी (Agni P ballistic missile) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।

विभिन्न टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों के साथ तैनात पूर्वी तट ने मिसाइल पर नज़र रखी और उसकी निगरानी की। मिसाइल ने उच्च स्तर की सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा करते हुए पाठ्य पुस्तक प्रक्षेपवक्र का अनुसरण किया।

ये भी पढ़ें,नए डिजिटल नियमों पर ट्विटर के प्रवक्ता ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा-हम भारत में अपने स्टाफ की सुरक्षा पर चिंतित हैं

अग्नि पी अग्नि श्रेणी की मिसाइलों का एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है। यह एक कनस्तर वाली मिसाइल है। जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है।

ये भी पढ़ें,भारत सरकार से मिले कानूनी नोटिस के बाद ट्विटर ने 37 ट्वीट पर लगाई रोक

Exit mobile version