Site icon 4PILLAR.NEWS

Agni 5: कौन हैं शीना रानी जिन्हे दुनिया कह रही है मिसाइल रानी और दिव्य पुत्री, अग्नि 5 के सफल परीक्षण के पीछे है इनका दिमाग

Sheena Rani : कौन हैं शीना रानी, जिन्हे दुनिया कह रही है मिसाइल रानी

शीना रानी

Sheena Rani : मिसाइल विशेषज्ञ आर शीना रानी ने DRDO की उस टीम को लीड किया जिसने MIRV तकनीक का इस्तेमाल कर अग्नि -5 का सफल परीक्षण किया। अग्नि 5 मिसाइल को मिशन दिव्यास्त्र के तहत टेस्ट किया गया। Agni 5 मिसाइल को सोमवार के दिन अब्दुल कलाम द्वीप उड़ीसा के तट से लॉन्च किया गया।

57 वर्षीय डॉ आर शीना रानी ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के हैदराबाद स्थित एडवांस सिस्टम लेबोटरी में प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में अग्नि 5 मिसाल प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया। इसी के साथ ही भारत रक्षा के क्षेत्र में काफी मजबूत हो गया है। 5000 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली अग्नि 5 मिसाइल चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित भारत सभी पड़ोसी देशों को कवर कर सकती है।

Sheena Rani: कौन हैं शीना रानी ?

शीना रानी डीआरडीओ की ASL लैब की असोसिएट डायरेक्टर हैं। इसी लैब ने अग्नि मिसाइल के कई वेरिएंट बनाए  हैं। इससे पहले शीना रानी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 8 वर्ष तक काम किया। 1999 में पोखरण मिसाइल टेस्ट के बाद वो अग्नि के काम से जुड़ गई थीं। अपने काम के प्रति जबरदस्त उत्साह और लग्न के कारण शीना रानी को उनके सहकर्मी ‘पॉवर हाउस ऑफ़ एनर्जी’ के नाम से भी पुकारते हैं।

दिव्य पुत्री के नाम से मशहूर हैं शीना रानी

दिव्य पुत्री के नाम से मशहूर शीना रानी ने प्रसिद्ध मिसाइल वुमन टेसी थॉमस के नक्शे कदम पर चलते हुए अग्नि सीरीज की मिसाइलों के विकास में महत्व पूर्ण योगदान दिया। शीना रानी टेसी थॉमस की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।

1999 से मिसाइल प्रणालियों पर काम कर रही शीना रानी ने मिशन दिव्यास्त्र के तहत अग्नि 5 मिसाइल के सफल परीक्षण को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई है। DRDO में 25 साल काम करने वाली दिव्य रानी की अग्नि 5 मिसाइल सबसे बढ़ी उपलब्धि है। रानी ने तिरुवंतपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्हें कंप्यूटर साईस में भी महारत हासिल है। शीना रानी भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन के नाम से मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को अपना प्रेरणा स्रोत मानती हैं।

Exit mobile version