Site icon 4PILLAR.NEWS

ED ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर को किया अरेस्ट

ED Alamgir: ED ने झारखंड मंत्री आलमगीर के निजी सचिव को किया अरेस्ट

ED Alamgir: परवर्तन निदेशालय ने सोमवार को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर पर रेड मारकर 35 करोड़ रुपए बरामद किए। अब ईडी ने संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया है।

ED Alamgir: प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने सोमवार को जहांगीर के घर से 35 करोड़ रुपए की बेहिसाबी नकदी और कागजात बरामद किए थे।

सोमवार सुबह को प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के रांची समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। जाँच एजेंसी को इस छापेमारी के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 35.22 रुपए की बेनामी धनराशि बरामद की। आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ने साल 2023 में झारखंड के मुख्य सचिव को लिखा गया एक पत्र भी बरामद किया है। जिसमें ठेकेदारों से ली गई कथित रिश्वत के खुलासे की स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी। पुरे मामले को लेकर झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।

ईडी ने पिछले साल एक ब्यान जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि रांची के ग्रामीण कार्य विभाग में मुख्य अभियंता के रूप में तैनात वीरेंद्र के राम ने ठेकेदारों से टेंडर आबंटित करने के बदले में रिश्वत ली थी।

मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम को पद से निलंबित कर दिया गया था। उस समय ईडी ने कहा था कि वीरेंद्र कुमार राम ने अपराध से अर्जित आय का उपयोग आलीशान जीवन जीने के लिए किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल अपनी जांच में पाया था कि वीरेंद्र के राम और उंनका भाई भारी मात्रा में नकदी लेकर दिल्ली जाया करते थे। जहां ये दोनों इस धनराशि को मित्तल नाम के चार्टेड अकाउंटेंट को हैंडओवर किया करते थे।

Exit mobile version