Site icon 4pillar.news

ED Raids In Jharkhand: झारखंड मंत्री आलमगीर आलम के PS के घरेलू नौकर के घर से मिला नोटों का पहाड़

ED Raids In Jharkhand: झारखंड मंत्री आलमगीर आलम के PS के घरेलू नौकर के घर से मिला नोटों का पहाड़

ED Raids In Jharkhand: प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के घरेलू नौकर के घर से 20 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है। 

ED Raids In Jharkhand: प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के घरेलू नौकर के घर से 20 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है।

प्रवर्तन निदेशालय झारखंड के रांची में कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है। ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। ईडी की टीमें सेल सिटी समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।

धन शोधन से जुड़े मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने पिछले साल 22 फरवरी 2023 को झारखंड ग्रामीण विकास विभाग में चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के राम को गिरफ्तार किया था। वीरेंद्र के राम टेंडर कमीशन घोटाले के बाद से निलंबित चल रहे हैं। पिछले साल 21 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने वीरेंद्र के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को करोड़ों रुपए के गहने और देश के कई शहरों में करोड़ों रुपए के निवेश से  जुड़े दस्तावेज मिले थे।

गिरफ्तारी के बाद वीरेंद्र के राम ने जांच एजेंसी के सामने यह कबूल किया था कि उसने ITR में गलत जानकारी दी थी। उसके बैंक अकाउंट में 2018-2019 के दौरान 9.30 करोड़ रुपए और दिसंबर 2022 से लेकर जनवरी 2023 के बीच 4.50 करोड़ रुपए, उसकी जीवन भर की कमाई से अधिक थे।

ED ने अपनी जांच में पाया कि वीरेंद्र राम और उसका भाई अलोक रंजन कई बार दिल्ली गए थे। वे दोनों साथ में मोटी रकम लेकर जाते थे और दिल्ली में सीए मुकेश मित्तल को पकड़ा देते थे। वीरेंद्र के राम को टेंडर कमीशन घोटाले में निलंबित कर दिया गया था।

Exit mobile version