Site icon 4PILLAR.NEWS

ED ने अनिल अंबानी की 1400 करोड़ की संपत्ति जब्त की

ED seizes Anil Ambani assets

Anil Ambani assets : प्रवर्तन निदेशालय ने उद्योगपति अनिल अंबानी ने नेतृत्व वाले रिलायंस समूह से जुडी कंपनियों की लगभग 1400 करोड़ की संपत्तियां जब्त की।

ईडी ने अनिल अंबानी की संपत्ति जब्त की

19 नवंबर 2025 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने (ED seizes ) अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की कंपनियों से जुड़ी लगभग 1,400 करोड़ रुपये  की अतिरिक्त अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत की गई है।

Anil Ambani assets : अनिल अंबानी की टोटल जब्त संपत्तियां

इस नई कुर्की के बाद, इस पूरे मामले में ED द्वारा अब तक कुर्क की गई कुल संपत्तियों का मूल्य लगभग 9,000 करोड़ रुपये हो गया है। पहले से करीब 7,500 करोड़ की संपत्तियां कुर्क थीं। जिनमें नवी मुंबई की धीरुभाई अंबानी नॉलेज सिटी की 132 एकड़ जमीन। जिसका मूल्य करीब 4,462 करोड़ रुपए और अन्य शामिल हैं।

यह कार्रवाई किस मामले में हुई ?

ED की जांच मुख्य रूप से रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस पावर, रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (RCFL) जैसी ग्रुप कंपनियों द्वारा बैंकों से लिए गए हजारों करोड़ के लोन के कथित दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग पर केंद्रित है।

अनिल अंबानी का लोन घोटाला

आरोप है कि इन कंपनियों ने लोन की राशि को ग्रुप की अन्य कंपनियों, संबंधित पक्षों या शेल कंपनियों में डायवर्ट किया। लोन को एवरग्रीनिंग (पुराने लोन चुकाने नए लोन लेना) किया और यस बैंक सहित कई बैंकों को बड़ा नुकसान पहुंचाया। कुल मिलाकर जांच में 40,000 करोड़ से अधिक के लोन फ्रॉड और डायवर्जन का अनुमान है, जिनमें से कई खाते बैंकों ने फ्रॉड घोषित कर दिए हैं।

Anil Ambani assets : यह जांच CBI की FIR पर आधारित है और यस बैंक के पूर्व प्रमोटर राणा कपूर से भी जुड़ी हुई है।

Anil Ambani assets : अनिल अंबानी का क्या क्या कुर्क हुआ ?
Anil Ambani assets : अनिल अंबानी का पक्ष

रिलायंस ग्रुप ने कहा है कि ये कुर्कियां ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों (रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रा आदि) के ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं डाल रही हैं। अनिल अंबानी ने ED के सामने सहयोग का भरोसा दिया है, लेकिन कई समन के बावजूद कुछ मौकों पर पेश नहीं हुए। ग्रुप का कहना है कि अनिल अंबानी कई कंपनियों में सिर्फ नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे और डे-टू-डे मैनेजमेंट में शामिल नहीं थे।

Anil Ambani assets :अनिल अंबानी की और संपत्तियां हो सकती हैं कुर्क

Anil Ambani assets:  ED जांच जारी रखेगी और जरूरत पड़ी तो और संपत्तियां कुर्क कर सकती है। कुर्क संपत्तियों को बाद में नीलाम कर बैंकों को राशि लौटाई जा सकती है (PMLA के तहत रेस्टिट्यूशन) . अनिल अंबानी को बार-बार समन भेजा जा रहा है।  हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में नोटिस जारी किया है।

Exit mobile version