ANC summons Orry: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओर्हान अवत्रमणि को मुंबई की एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने ड्रग तस्करी के मामले में आज तलब किया है।
एएनसी ने ओरी को तलब किया
ओर्हान अवत्रमणि, जिन्हें पॉपुलरली ओरी (Orry) के नाम से जाना जाता है, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड सेलेब्स के करीबी दोस्त हैं। 19 नवंबर 2025 को मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) की घाटकोपर यूनिट ने उन्हें 252 करोड़ रुपए के बड़े मेफेड्रोन (MD ड्रग्स) तस्करी मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। उन्हें 20 नवंबर 2025 को यानि आज सुबह 10 बजे ANC ऑफिस में पेश होने को कहा गया है।
ANC summons Orry
यह केस अक्टूबर 2025 में शुरू हुआ। जब Directorate of Revenue Intelligence ने मुंबई एयरपोर्ट और एक गोदाम से करीब 21.8 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 252 करोड़ रुपए बताई गई। इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड भगोड़ा ड्रग किंगपिन सलीम डोला (Dawood Ibrahim गैंग से जुड़ा हुआ) है।
लविश गिरफ्तार
हाल ही में दुबई से डिपोर्ट किया गया उसका करीबी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख (उर्फ लविश) गिरफ्तार हुआ। पूछताछ में शेख ने कबूल किया कि वह मुंबई और दुबई में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियां आयोजित करता था। जहां ड्रग्स सप्लाई की जाती थीं।
रेव पार्टियों में ड्रग सप्लाई
रेव पार्टियों में कई सेलेब्स, इन्फ्लुएंसर्स और पॉलिटिशियंस के शामिल होने का दावा किया गया। इस मामले में जो प्रमुख नाम सामने आए हैं वो श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, सिद्धांत कपूर, अब्बास-मस्तान, रैपर लोका, NCP नेता जीशान सिद्दीकी, दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर और Orry आदि हैं।
Orry का ड्रग कनेक्शन
Orry का नाम शेख और सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला (जो पहले दुबई से प्रत्यर्पित हुआ) की पूछताछ में सामने आया। इसलिए उनका बयान दर्ज करने और दावों की सत्यता जांचने के लिए समन भेजा गया।
Orry को पूछताछ के लिए बुलाया गया
Orry पर सीधे तौर पर ड्रग्स लेने या सप्लाई करने का आरोप नहीं लगा है। वे सिर्फ गवाह/संदिग्ध के तौर पर बुलाए गए हैं ताकि पार्टियों में उनकी मौजूदगी और कनेक्शन की जांच हो सके। इस मामले में पुलिस कई अन्य सेलेब्स को भी समन भेजने की तैयारी कर रही है। नोरा फतेही ने पहले ही इस मामले में अपना नाम आने पर सोशल मीडिया पर सफाई दी थी कि उनका कोई लेना-देना नहीं है।

