Site icon 4PILLAR.NEWS

अंबानी की पार्टी में रिहाना संग पोज देते नजर आए Orry, तस्वीरें शेयर कर कहा- ‘मेरे इयरिंग्स अब सही जगह पर है’

Orry Rihanna: अंबानी की पार्टी में रिहाना संग पोज देते नजर आए Orry

Orry Rihanna: इंटरनेशनल पॉप स्टार Rihanna को Orry के इयरिंग्स बेहद पसंद आए। रिहाना ने पार्टी के बीच में ही ओरी के इयरिंग्स उतरवाए और उन्हें अपने साथ ले गई।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक गुजरात के जमनानगर में हुए। अंबानी परिवार के इस कार्यक्रम में देश से लेकर विदेश तक की कंई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी। इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने भी इस प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म किया था। इस दौरान के उनकी कंई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं अब सोशल मीडिया स्टार और बॉलीवुड स्टारकिड्स के बेस्टफ्रेंड ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी (Orry) ने रिहाना संग कंई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है।

Orry Rihanna: Orry के इयरिंग्स पर आया Rihanna का दिल

दरअसल हाल ही में ओरहान अवत्रामणि ने अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन से कंई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में ओरी को रिहाना के साथ भी अपना फेमस पोज देते देखा जा सकता है। वहीं एक वीडियो में रिहाना पार्टी के बीच में ही ओरी से उनके इयरिंग्स उतरवाते हुए नजर आ रही है। दरअसल पॉप सिंगर को ये इयरिंग्स इतने पसंद आए कि इन्हे अपने वे अपने साथ ले गई। वहीं वीडियो में Orry भी खुशी-खुशी उन्हें अपने इयरिंग्स उतारकर देते नजर आ रहे है।

शाहरुख और अंबानी परिवार की लेडीज के साथ रिहाना

वहीं एक फोटो में रिहाना को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ पोज देते देखा जा सकता है। वहीं एक तस्वीर में पॉप सिंगर अंबानी परिवार की लेडीज यानि ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता के साथ नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते ओरी ने लिखा, “मेरे इयरिंग्स की जर्नी… वे अब एक बेहतर जगह पर है… उन्हें जामनगर में प्यार मिला।”

Exit mobile version