प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता के बिजनेसमैन आमिर खान के घर पर छापा मारकर 17 करोड़ रुपए से अधिक राशि बरामद की है। आमिर खान E-Nuggets gaming app के जरिये धोखाधड़ी करता था। केंद्रीय जांच एजेंसी को मौके से 5 ट्रंक नकदी से भरे हुए मिले हैं। खान के घर में तलाशी शनिवार सुबह से शुरू हुई थी जो देर रात तक चली।
ED के अधिकारियों शनिवार सुबह कोलकाता के बिजनेसमैन आमिर खान के घर पर छापेमारी की। जहां पांच ट्रंकों में बरामद नकदी के ढेर को गिनने के लिए 18 काउंटिंग मशीनों को मंगवाना पड़ा। लगभग 16 घंटे तक चले ED के तलाशी अभियान में 17 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बरामद की गई। केंद्रीय जांच एजेंसी को आमिर खान के घर पर 10 बॉक्स मिले थे। जिनमें से पांच में नकदी थी। ईडी की तलाशी टीम के साथ सुरक्षाबल और बैंक अधिकारी भी थे।
17 करोड़ रुपए बरामद
यह छापेमारी पीएमएलए एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत की गई। फेडरल बैंक के अधिकारीयों द्वारा मुख्य मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दायर एक शिकायत के आधार आमिर खान और अन्य के खिलाफ पिछले साल 15 फरवरी को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने में दर्ज की गई थी।
E-Nuggets gaming app
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि आमिर खान न E-Nuggets gaming app लॉन्च किया था। जिसे लोगों को धोखा देने के लिए डिजाइन किया गया था। इस एप के जरिये शुरू में उपभोक्ताओं को कमीशन के साथ इनाम भी दिया जाता था। पहले यूजर वॉलेट की राशि को आसानी से निकाल सकते थे। इससे लोगों का एप्लिकेशन पर विश्वास बढ़ा। लोगों ने अधिक कमीशन के लालच में पड़कर ज्यादा निवेश करना शुरू कर दिया।
ऐसे ठगा लोगों को
लोगों से अच्ची खासी रकम इकट्ठा होने के बाद अचानक एप से निकासी को रोक दिया गया। सिस्टम अपग्रेडेशन का बहाना बनाया गया। बाद में एप के सर्वर से पुरे डाटा को डिलीट कर दिया गया। इस तरह लोगों को ठगा गया।
RELATED POSTS
View all