ट्विटर अधिग्रहण के बाद Elon Musk ने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। अब Twitter यूजर्स को ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा। एलन मस्क ने कहा कि शिकायत करने वाले, शिकायत करना जारी रखें। इसके अलावा ट्विटर में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।
Tesla और SpaceX कपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे धनी शख्स एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर डील को फाइनल करते हुए माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को खरीद लिया है। ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने कई बदलाव किए हैं। अब ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स को हर महींने 8 डॉलर यानि 640 रुपए सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा। इससे पहले यह चार्ज 20 डॉलर प्रति माह रखा गया था। लेकिन काफी यूजर्स के विरोध के बाद अब इसे 8 डॉलर कर दिया गया है। एलन ने इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर के मौजूदा सिस्टम को बकवास बताया है।
ट्विटर के नए फीचर्स
ट्विटर Blue Tick सब्सक्रिप्शन चार्ज के अलावा मस्क ने यूजर के लिए कई नए फीचर भी जोड़ दिए हैं। मस्क ने कहा कि अब यूजर्स को स्कैम और स्पैम रोकने के लिए जरूरी प्रियोरिटी इन रिप्लाई ,सर्च और मेंशन का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही पहले के मुकाबले अब ट्विटर पर कम विज्ञापन देखने को मिलेंगे।
शिकायत करते रहो
Elon Musk ट्विटर सत्यापित खातों के सब्सक्रिप्शन चार्ज को लेकर कोई बदलाव नहीं करने वाले हैं। आज बुधवार के दिन मस्क ने एक ट्वीट कर कहा ,” सभी शिकायत कर्ताओं से , शिकायत करना जारी रखें। लेकिन अब यह हर महीने 8 डॉलर ही रहेगा।
RELATED POSTS
View all