Elvish Yadav की दोस्त है शहीद हुए नेवी ऑफिसर विनय की पत्नी हिमांशी

पहलगाम आतंकी हमला: Elvish Yadav की दोस्त है शहीद हुए नेवी ऑफिसर विनय की पत्नी, कहा- ‘जब मैंने वीडियो देखा तो…’

Elvish Yadav ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल उनकी…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 28 मासूम लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस टैररिस्ट अटैक के कंई वीडियो और तस्वीरें  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने बताया कि इस हमले में मारे गए नेवी ऑफिसर की पत्नी हिमांशी नरवाल उनकी कॉलेज फ्रेंड है।

Elvish Yadav की दोस्त है हिमांशी नरवाल

दरअसल एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक व्लॉग शेयर किया है। इस व्लॉग में वे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में बात करते नजर आ रहे है। एल्विश कहते है– मैंने नेवी वाले भाई और उनकी पत्नी का वो वीडियो देखा। पहले मैं केवल आवाज सुन रहा था, जिसमें वे बता रही थी कैसे हमला हुआ। वहीं इसके बाद मैंने जब ध्यान से वो वीडियो देखा तो मझे उनका चेहरा कुछ जाना-पहचाना सा लगा। तब मुझे याद आया की हाँ ये हिमांशी है। हम दोनों एक ही कॉलेज, हंसराज कॉलेज में साथ पढ़ते थे।

2018 के बाद नहीं हुई थी बात

मैं 2018 में पास आउट हुआ था। उसके बाद मेरी उससे कोई बात नहीं हुई थी। मतलब वो हमारे शहर गुड़गांव की ही थी। हम दोनों साथ में बहुत मस्ती करते थे। एक ही मेट्रो स्टेशन से कॉलेज जाया करते थे। मेरे पास उसका नंबर था लेकिन मैंने उसको फोन नहीं किया। क्योंकि ऐसे समय में कोई भी ऐसी स्थिति में नहीं होता कि वो फोन उठाए और बताए की क्या हुआ। तो मैंने हमारी एक म्युचुअल फ्रेंड दीपांशी को फोन किया। मैंने 2018 के बाद कल उसे पहली बार फोन किया।

दीपांशी ने बताया कि हाँ वो हिमांशी ही है।  मैंने पूछा कि क्या तुम्हारी हिमांशी से बात हुई। उसने कहा कि मैंने उसे 30 बार फोन किया और उसने 31वीं बारी में फोन उठाया। हिमांशी ने बताया कि वहां कैसे आतंकी हमला हुआ और कैसे उन लोगों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की। वहीं इसके बाद एल्विश ने अपने व्लॉग में कहा कि मरे प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने इस हमले में अपनों को खोया है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *