
भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार,आतंकी जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर एक बस को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सेना के जवानों ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया और उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
जम्मू-कश्मीर में आज शनिवार की सुबह अलग-अलग तीन जगह आतंकी हमले होने की खबर मिली है। दो जगह पर अभी भी आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार ‘बटोट’ में आतंकवादी सेना द्वारा घेर लिए जाने के बाद पास के ही एक घर में घुस गए हैं। आतंकवादियों ने घर वालों को बंधक बनाया हुआ है और घर के अंदर से ही सेना के जवानों पर रुक-रुककर फायरिंग कर रहे हैं।
सेना भी जवाबी करवाई करते हुए फायरिंग कर रही है। सेना और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। घर में घुसे हुए आतंकवादियों की संख्या दो से तीन के बीच में बताई जा रही है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया कि ये आतंकवादी किस आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते हैं।
Jammu and Kashmir: Exchange of fire underway in Batote in Ramban. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/yAvH6AhHiY
— ANI (@ANI) September 28, 2019
सेना के सूत्रों के अनुसार इस एरिया में हो रही तेज बारिश का कारण जवानों को ऑपरेशन को अंजाम देने में दिक्क्त हो रही है। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला भी किया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक अन्य हमले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। आतंकियों की तलाश जारी है।