ESIC हैदराबाद ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं । सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, हैदराबाद ने काफी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं । इन रिक्तियों पर चयनित उम्मीदवार प्रति माह 2 लाख 40 हजार तक वेतन पाने के हकदार होंगे । योग्य उम्मीदवार ecic.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं ।
ESIC भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
- ESIC रिक्रूटमेंट अधिसूचना जारी होने की तारीख 16 मार्च 2021
- ऑनलाइन आवेदन : 18 मार्च 2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 25 मार्च 2021
- साक्षात्कार : 27 मार्च से 17 अप्रैल 2021 तक
ESIC पदों का ब्यौरा
- फैकल्टी : 47 पोस्ट
- जूनियर कंसलटेंट : 17 पद
- सीनियर कंसलटेंट : 07 पद
- कंसलटेंट ( बोर्ड स्पेशियल्टी ) : 8 पद
- स्पेशियल्टी स्पेशलिस्ट : 5 पोस्टें
- सीनियर रेजिडेंट : 80 पद
- सीनियर रेजिडेंट (बोर्ड स्पेशियल्टी ) : 16 पद
- जूनियर रेजिडेंट : 3 पद
- जूनियर रेजिडेंट (बोर्ड स्पेशियल्टी ) 5 पद
- सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट : 1 पद
ESIC भर्ती के लिए आयुसीमा
- फैकल्टी : 69 वर्ष
- कंसलटेंट, सभी पद :30 साल
- स्पेशियल्टी स्पेशलिस्ट : 66 साल
- सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट / सीनियर रेजिडेंट : 45 वर्ष
- जूनियर रेजिडेंट : 30 वर्ष
इसके अलावा एसटी / एससी उम्मीदवारों के लिए 5 और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट होगी ।
आवेदन शुल्क
महिला उम्मीदवार / भूतपूर्व सैनिक / एससी एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा । उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा । NEET UG Retest: ग्रेस मार्क पाने वाले 50 फीसदी उम्मीदवारों ने नहीं दिया रीटेस्ट