Sukesh Chandrasekhar jail: सुकेश चंद्रशेखर की सेल में जेल प्रशासन का छापा

सुकेश चंद्रशेखर की सेल में जेल प्रशासन का छापा, मिला महंगा सामान, रोया ठग

Sukesh Chandrasekhar jail: ठगी और मनी लॉन्डरिंग के केस में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की कोठरी में जेल प्रशासन ने छापा मारा है।

Sukesh Chandrasekhar jail: सुकेश चंद्रशेखर की सेल में जेल प्रशासन का छापा

छापे के दौरान जेल प्रशासन को सुकेश की सेल से डेढ़ लाख रुपए की गुच्ची चप्पल और 80 हजार रुपए की जींस मिली हैं। छापेमारी के दौरान सुकेश फुट-फुटकर रोने लगा।

चंद्रशेखर की सेल में जेल प्रशासन ने छापेमारी

धन शोधन और ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की सेल में जेल प्रशासन ने छापेमारी की। इस छापेमारी में सुकेश की कोठरी से 1.5 लाख रुपए की चप्पलें और अस्सी हजार की दो जींस मिली हैं। छापेमारी के बाद सुकेश फुट फुटकर रोने लगा।

दिल्ली की तिहाड़ जेल

छापेमारी का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो दिल्ली की तिहाड़ जेल का है। जहां सुरक्षाकर्मी सुकेश की सेल में छापेमारी करते हुए नजर आ रहे हैं। जेल की कोठरी का पूरा सामान चेक किया जा रहा है। जैसे ही सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंग पहुंचते है, सुकेश दहाड़ें मारकर रोने लगता है।

सुकेश पर धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा फर्जी सरकारी अफसर बनकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है। ठगी के इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का भी नाम जुड़ चूका है। प्रवर्तन निदेशालय दोनों अभिनेत्रियों से कई बार पूछताछ कर चूका है।

हाल ही में केंद्र सरकार ने एक ब्यान में बताया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने वरिष्ठ जज बनकर सुप्रीम कोर्ट के जजों को फोन कॉल किया था। सुकेश फोन कॉल के जरिए जजों पर दबाव बनाकर फैसला अपने हक में लिखवाना चाहता था। Published on: Feb 23, 2023 at 12:11


Posted

in

by

Tags:

Comments

2 responses to “सुकेश चंद्रशेखर की सेल में जेल प्रशासन का छापा, मिला महंगा सामान, रोया ठग”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *