गौतम पर AAP का ‘गंभीर’ आरोप

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर लगाए दो जगह से मतदाता सूचि में नाम होने का आरोप लगाया है।

आम आदमी पार्टी का दावा है कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर क नाम मतदाता सूचि में दो जगह से दर्ज है। आम आदमी पार्टी ने गंभीर के खिलाफ तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के अनुसार यह आपराधिक मामला है और गौतम गंभीर को तुरंत अयोग्य करार दिया जाना चाहिए।

आतिशी मार्लेना का आरोप है कि गौतम गंभीर के पास करोल बाग और राजेंद्र नगर के दो मतदाता पहचान पत्र हैं और गंभीर को इस अपराध के लिए एक साल तक की सजा का सामना करना पड़ सकता है। आतिशी ने कहा कि हमने इस मामले में गंभीर के खिलाफ तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

आम आदमी पार्टी नेता और राज्य सभा सांसद संजय आजाद सिंह ने ट्वीट कर ,चुनाव आयोग से सवाल किया कि क्या ,”क्या अब भी चुनाव आयोग खामोश रहेगा ?क्या गौतम गंभीर का नामांकन रद्द होगा ?आखिर दो जगह से मतदाता होकर कोई चुनाव कैसे लड़ सकता है ?

दूसरी तरफ आप प्रत्याशी आतिशी ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के मतदाताओं से गौतम गंभीर को वोट न देने की अपील करते हुए कहा,”मेरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों से अपील है कि गौतम गंभीर को अपना वोट देकर बर्बाद न करें। उनकी सदस्य्ता दो मतदाता पहचान पत्र रखने के कारण जल्दी या बाद में रद्द होने वाली है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *