Ankita Bhandari मर्डर केस में चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा

अंकिता भंडारी मर्डर केस में चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- वो मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन…

Ankita Bhandari मर्डर केस में एक नया सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तराखंड के ऋषिकेश के वानंतरा रिसोर्ट में काम करने वाले एक चश्मदीद ने अंकिता की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Ankita Bhandari मर्डर केस में चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा

प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि जिस दिन यानि 18 सितंबर को अंकिता की हत्या हुई थी। उस दिन रिसोर्ट का मालिक और मामले का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अपने सहयोगियों , मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता के साथ रिजॉर्ट में मौजूद था।

चिल्लाती रही अंकिता

चश्मदीद ने दावा किया कि उसने देखा कि अंकिता मदद के चिल्ला रही थी। जबकि उन्होंने ( पुलकित ,सौरभ और अंकित गुप्ता ) उसका मुंह बंद कर दिया और उसे कमरे के अंदर ले गए।

मीडिया को बताते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने कहा ,” मैंने अंकिता को तब देखा , जब मैं एक मेहमान का सामान ऊपर रखने के लिए गया था। मैंने उसे नीचे की और मदद के लिए चिल्लाते हुए देखा। वह चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी ,मेरी मदद करो ,मेरी मदद करो। फिर रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने सहयोगियों के साथ उसका मुंह बंद किया और उसे कमरे के अंदर खींच लिया। ”

कौन थे वीआईपी ?

होटल में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने कहा ,” मुझे नहीं पता मेहमान कहां से आए थे लेकिन वे अंकित सर से मिले थे और चले गए थे। वे सभी युवा और हृष्टपुष्ट थे। वे एक काली कार में आए थे। जब मैं रिजॉर्ट से बाहर किसी काम के लिए जा रहा था ,तब मैंने उनको देखा था। फिर मैं बाहर चला गया। पुलकित सर रिसोर्ट के मालिक हैं ,सौरभ भास्कर सर मैनेजर हैं और अंकित गुप्ता असिस्टेंट मैनेजर हैं। ”

जब चश्मदीद से यह पूछा गया कि क्या पहले भी अंकिता भंडारी को परेशान किया जाता था ? इस सवाल के जवाब में रिसोर्ट में नौकरी करने वाले चश्मदीद ने कहा कि  उन्होंने पहले भी नशे की हालत में अंकिता भंड़ारी के साथ दुर्व्यवहार किया था।


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *