4pillar.news

फेसबुक और इंस्टाग्राम हुए डाउन, उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर पर की शिकायत

मार्च 14, 2019 | by

Facebook and Instagram down, users complain on Twitter

फेसबुक और इंस्टाग्राम हुए डाउन

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम आज दुनिया के कई हिस्सों में डाउन रहा। लगभग एक घंटे तक उपयोगकर्ताओं को करना पड़ा परेशानी का सामना।

यूरोप और अमरीका में फेसबुक और इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं को निराशा का सामना करना पड़ा।उपयोगकर्ताओं ने अपनी निराशा का गुस्सा दूसरी नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर निकाला।
हालाँकि फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने का कोई तकनीकी कारण अभी तक पता नहीं चला।

सोशल मीडिया साइट पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट downdetector.com ने चिल्ली,ईटली,कनाडा
और अमरीका में फेसबुक और ट्विटर के डाउन होने की पुष्टि की है। उपयोगकर्ता फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न तो लॉगिन हो पा रहे थे और न ही कोई पोस्ट कर पा रहे थे।

कैलिफोर्निया की बड़ी कंपनी फेसबुक के प्रवक्ता ने उपयोगकर्ताओं को लॉगिन और पोस्ट ने कऱ पाने की समस्या
की पुष्टि करते हुए कहा,”कुछ लोग फेसबुक ऐप को एक्सेस करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।” प्रवक्ता ने
डाउन होने का कारण नहीं बताया।

आपको बता दें,फेसबुक के डाउन होने की समस्या को खुद फेसबुक को उपयोगकर्ताओं द्वारा ट्विटर क माध्यम से की गई शिकायत के बाद पता चला।

ट्विटर पर जारी के ब्यान में फेसबुक ने कहा।,”वर्तमान में कुछ उपयोगकर्ताओं को फेसबुक से जुड़े ऐपbतक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम जल्द ही समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं।”

RELATED POSTS

View all

view all