Site icon www.4Pillar.news

फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन, AIIMS में ली अंतिम सांस

लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से AIIMS में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे। जिम में कसरत के दौरान गिर जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को  दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी।

लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से AIIMS में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे। जिम में कसरत के दौरान गिर जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को  दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी।

भारत के मशहूर हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव लोगों हंसाते-हंसाते इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। श्रीवास्तव का निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ। 25 दिसंबर 1963  को जन्मे राजू श्रीवास्तव ने आज 21 सितंबर को दुनिया से अलविदा ले लिया है। आज सुबह उन्होंने एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। देश के सबसे लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त 2022 को दिल्ली के AIIMS में भर्ती करवाया गया था।

ये था असली नाम

पर्दे पर गजोधर भैया के नाम से मशहूर यूपी के कानपूर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। वह अपने अभिनय से सभी को खूब हंसाते थे। जब भी राजू श्रीवास्तव किसी मंच या टीवी शो में नजर आते थे , लोगों को उनका हंसमुख चेहरा देखकर ही हंसी आ जाती थी।

1980 शुरू किया था हंसाना

राजू श्रीवास्तव 1980 से लोगों को अपनी भरपूर कॉमेडी के जरिए हंसाते आ रहे थे।साल 2005 में उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो में भाग लिया था। शो के पहले सीजन के बाद वह काफी लोकप्रिय हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला। राजू श्रीवास्तव ने ‘बॉम्बे टू गोवा ‘( रीमेक ) , शाहरुख़ खान और काजोल के साथ बाजीगर और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला।

राजनीतिक सफर

हास्य कला के अलावा राजू श्रीवास्तव ने राजनीती में भी किस्मत आजमाई थी। उन्हें साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा की टिकट पर कानपूर से उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन उसी साल वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। राजू श्रीवास्तव पीएम मोदी के कट्टर समर्थक थे।

Exit mobile version