कल रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में हुए क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद के पाकिस्तानी फैन का दर्द ट्विटर पर छलका। जिसका जवाब बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भाष्कर ने बड़ी संजीदगी से दिया।
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से बात रखती हैं। वैसे तो उनके निशाने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार रहती है। समय-समय पर स्वरा केंद्र सरकार की कमियों और खामियों पर सवाल उठाती रहती हैं। जिसके कारण उन्हें बीजेपी की आईटी सेल द्वारा ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन अभिनेत्री कभी भी ट्रोल होने परवाह नहीं करती और अपनी जो बात कहनी होती है ,कहतीं हैं।
रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान मैच के शुरू होते ही स्वरा भाष्कर ने टीम इंडिया को सपोर्ट करना शुरू किया। बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट में तो स्वरा भास्कर (Swara Bhasker ) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस के साथ शर्त भी लगा ली ,और कहा ,टीम इंडिया ही जीतेगी।
So calling all my Pakistani friends? Aaj kitney ki Shart hai? 😎😎🇮🇳🇮🇳@Natrani @ariebazhar @moeenpal What do we bet? What do I get when #TeamIndia wins? I want SHOPPING SPREE in Liberty + Anaarkali + lawn ka suit piece + chappal kebab! What’s ur wish list? #BleedBlue #IndiaVsPak
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 16, 2019
स्वरा भास्कर ने अपने एक ट्वीट का जरिए भारतीय ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के फैंस का भी दिल जीत लिया। स्वरा का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
Bhaisaab! Gotta say Pakistaniyon ke jaisey koi duhaaiyaan nahi deta!!!! Itni izzat sey historical tanz! 🤣🤣🤣🤣🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 Guys … u lost the match but u won twitter & u have won the hearts of Indians today- including Sanghi pak hating Indians!!! 🙄🙄🙄😏😏😏😈😈😈🙏🏿🙏🏿🙏🏿♥️♥️ https://t.co/O3uHh39VEO
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 16, 2019
दरअसल ,भारत और पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद एक पाकिस्तानी फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा ,” न बँटवारा हुआ होता ,न हम जलील हो रहे होते। “पाकिस्तानी फैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने कहा ,” भाईसाहब ,कहना पड़ेगा पाकिस्तानियों के जैसी कोई दुहाइयां नहीं देता। इतनी इज्जत से ऐतिहासिक तंज। भले आज तुम लोग मैच हार गए हों लेकिन तुमने ट्विटर जीत लिया है और साथ ही तुमने आज सभी भारतीयों का दिल भी जीत लिया है। जिनमें संघी जो पाकिस्तान से नफरत करने वाले भी शामिल हैं