बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बातचीत करते रहते हैं। फैंस से मुखातिब होने के लिए किंग खान #AskSRk सेशन का आयोजन करते रहते हैं। इस सेशन में फैन उनसे मजेदार सवाल पूछते हैं।
इस बार शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन का आयोजन किया।जिसकी शुरुआत करने से पहले उन्होंने एक ट्वीट किया।अपने ट्वीट में शाहरुख खान ने लिखा, ” एक अच्छा आईडिया है।चलिए आस्क एसआरके खेलते हैं।लेकिन ज्यादा लंबे समय तक नहीं, क्योंकि मुझे जाना है, और करना है, कुछ नही। चलिए इस हैशटैग के साथ शुरू कीजिए।”
जिसके बाद शाहरुख खान के फैंस ने सवाल करने शुरू किए। इस हैशटैग के दौरान शाहरुख खान से कई हजार प्रशंसकों ने सवाल किए। जिनमें से एक नए पूछा”सर,आप सिर्फ इंग्लिश मीडियम वालों को ही जवाब देते हो क्या ?”
जिसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा,”मीडियम को तो जवाब देता है नही, मैक्सिमम को देता हूं।”
दूसरे फैन ने पूछा,” सर आपको इतने लोग भला बुरा कहते हैं फिर भी आप ऐसे कूल माइंड से उनको कैसे सह लेते हो?”
जिसका शाहरुख़ खान ने जवाब दिया ,” बापू जी ने सिखाया था। बुरा मत देखो,न सुनो,न कहो। उसी का पालन करता हूं आजतक ।”
इस तरह शाहरुख खान ने और कई फैंस को जवाब दिया।शाहरुख खान द्वारा चलाया गया #AskSRK हैशटैग ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है। शाहरुख़ खान ने कोरोना की जंग में अपने चार मंजिला ऑफिस को क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश की