Site icon www.4Pillar.news

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी हुए COVID 19 संक्रमित,खुद ट्वीट कर दी जानकारी

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं। श्री मुख़र्जी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद एक ट्वीट कर दी है।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं। श्री मुख़र्जी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद एक ट्वीट कर दी है।

गृहमंत्री अमित शाह,पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित कई बड़े नेता कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टर मुख़र्जी ने अपने कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी खुद दी है।

डॉक्टर प्रणब मुख़र्जी ने आज सोमवार के दिन एक बजकर सात मिनट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही है। प्रणब मुख़र्जी ने ट्वीटर पर लिखा ,” किसी दूसरे परीक्षण के लिए अस्पताल जाने पर आज मुझे पता चला कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। मैं पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से निवेदन करता हूं कि वो खुद को संगरोधक कर लें और अपना कोविड 19 परीक्षण करवा लें। ”

आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री अमित शाह,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान,मंत्री अर्जुन मेघवाल,मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग,कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनकी बेटी भी कोरोना वायरस संक्रमित चल रहे हैं। ये भी पढ़ें : दुवाएं जमा करते रहिए,क्योंकि जायदाद शौहरत और घमंड साथ नहीं जाते: अमिताभ बच्चन

Exit mobile version