Site icon www.4Pillar.news

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने किसान विधेयक पर केंद्र सरकार को चेताया,कहा-अभी भी मौका है

किसान विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ चुकी शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी है।

किसान विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ चुकी शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी है।

शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता हरसिमरत कौर बादल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया ,” हम चंडीगढ़ में राज्यपाल महोदय को अपना रोष पत्र देंगे ताकि वो राष्ट्रपति को इस काले कानून को वापिस लेने के लिए कहें। लोकसभा और राज्यसभा का नया सत्र बुलाया जाए। जहां किसानों की शंकाओं को दूर कर,विपक्षी दलों की सहमति से एक ऐसा बिल लाया जाए जिसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य शामिल हो। ”

हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए एजेंसी से कहा ,” ये शुरुआत है केंद्र सरकार को संदेश देने के लिए कि आज चंडीगढ़ तो कल दिल्ली होगी। आपके पास अभी भी मौका है कि इस काले कानून को बदलकर इसमें सुधार करें। जब देश भर की जनता दिल्ली में इकट्ठा होगी तो आपके पास कोई चारा नहीं होगा। ”

बता दें, इससे पहले हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के भटिंडा के तलवंडी साबो में ‘तख्त श्री दमदमा साहिब’ का दौरा किया। वहां उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ पार्टी के किसान मार्च का नेतृत्व किया। ”

गौरतलब है, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने किसान विधेयक पारित किए थे। जिसका विपक्ष और किसानों ने पुरजोर विरोध किया। बिल के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने रेल रोको आंदोलन किया। दूसरा, किसान विधेयक को लेकर नाराज हरसिमरत कौर बादल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Exit mobile version