Site icon 4pillar.news

कृषि कानूनों को लेकर बीकेयू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को दी सख्त चेतावनी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि हम एक कदम पीछे हटे हैं। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कड़ी चेतावनी दी है। बीकेयू नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कृषि मंत्री को टैग किया।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि हम एक कदम पीछे हटे हैं। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कड़ी चेतावनी दी है। बीकेयू नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कृषि मंत्री को टैग किया।

मुख्य बिंदु

Toggle

मोदी ने वापिस लिए कानून

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले साल तीन कृषि कानूनों को पास किया था। कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसानों में लगभग 1 साल तक विरोध प्रदर्शन किया । हालांकि कृषि कानूनों पर सरकार का कहना था कि यह कानून किसानों के हित में है। जब कि किसान इन तीनों के कानूनों का विरोध करते रहे। किसानों के 1 साल के विरोध प्रदर्शन के बाद हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बिलों को वापस लेने का ऐलान किया था ।

पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा था कि मैं किसानों से माफी मांगना चाहता हूं। कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में एक बयान दिया है । जिसको लेकर राजनीति गरम हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि हम कृषि कानूनों को लेकर एक कदम पीछे हटे हैं। इस पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टैग करते हुए सख्त चेतावनी दी है।

किसान नेता ने शेयर किया वीडियो

गुरुनाम सिंह चढूनी ने अब ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में कहा,” साथियों नमस्कार! आप सबको पता है कि कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले डेढ़ साल से आंदोलन करते रहे । इस आंदोलन में 750 किसानों की मौत हो गई है। अब कल ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बयान दिया है। किसान साडे 12 महीने तक आंदोलन पर बैठे रहे तब जाकर 3 काले कानून वापस हुए थे।”

उन्होंने आगे कहा,” उसके बाद कल फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कहते हैं कि कानून तो अच्छे थे लेकिन कुछ लोगों के दबाव में हमें इन्हें वापस लेना पड़ा। हम एक कदम पीछे हटे हैं फिर आगे बढ़ेंगे।” गुरनाम सिंह ने कहा,” हम सरकार को कह देना चाहते हैं कि कोई नए कानून या इन कानूनों को दोबारा तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया तो हम इस बार सड़क पर नहीं बल्कि सीधा संसद में पहुंचेंगे । आप जो चाहो कर लेना, लाठी मारना, गोली चला देना,

इस तरह गुरनाम सिंह ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चेतावनी देते हुए एक वीडियो शेयर किया ।

Exit mobile version