सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले का बदला ले सरकार ,AAP पूरा समर्थन देगी :
सुशील गुप्ता
पंचकूला :आम आदमी पार्टी के राजयसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा ,”1947 की आजादी के बाद से भारत की सीमाओं पर लगातार घात लगाकर हमले होते आ रहे हैं। हमारी सरकार लगातार शांति के प्रयासों में लगी हुई है। कल शाम को अवंतीपुरा में जो घटना हुई है ,उसने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देश के हर नागरिक के मन पाकिस्तान से बदला लेने की टिस है। “
आज आम आदमी पार्टी के राजयसभा सांसद सुशील गुप्ता, व्यापारी वर्ग द्वारा बुलाई गई एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन पार्टी ने इस कार्यक्रम को शोकसभा में तबदील कर कल शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। सांसद सुशील गुप्ता और अन्य पार्टी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों का श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुशील गुप्ता ने कहा कि यह अवसर राजनीति से ऊपर उठ कर पाकिस्तान को उसी तरह से मूंह तोड़ जबाब देने का है, जैसा कि एक बार इंदिरा गांधी ने दिया था।उन्होंने कहा कि यह समय सेना का मनोबल बढ़ाने का है,आज देश का हर एक नागरिक सेना के साथ खड़ा है।
सांसद गुप्ता ने कहा, “सरकार अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से पाक को मूंह तोड़ जबाब दे, “आप” सहित सभी राजनीतिक दल उसका साथ देंगे। आम आदमी पार्टी ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखे हैं। पार्टी की जल्दी ही होने वाली बैठक में शहीदों के परिवारों के लिए क्या करना है उस पर भी विचार किया जाएगा। “
इस मौके पर “आप” के लोकसभा अंबाला एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा , अब समय आ गया है कि हम सच में एक के बदले दस सिर काट कर लाएं और पाक की इस तरह की नापाक हरकत का उसे मूंह तोड़ जबाब दें।
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को मेरा नमन। #RIPBraveHearts pic.twitter.com/vQ4PME9Fb9— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) February 15, 2019
इस मौके पर ‘आप’ चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग,आप हरियाणा के सहसंगठन मंत्री अजय गौतम,पंचकूला के प्रधान सुशील मैहता, संगठन मंत्री सुरेंद्र राठी, आप कालका के अध्यक्ष ईश्वर, संगठन मंत्री परवीन हुुड़ा और भारी संख्या में पंचकूला के व्यापारी उपस्थित रहे।