Site icon 4PILLAR.NEWS

GAIL Recruitment: गेल इंडिया में ग्रेजुएट्स के लिए 100 से अधिक पदों पर भर्ती, सैलरी 60000

GAIL Recruitment: गेल इंडिया में 100 से अधिक पदों पर भर्ती

GAIL Recruitment: गेल इंडिया में सीनियर और जूनियर एसोसिएट पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।

GAIL Recruitment: गेल इंडिया में ग्रेजुएट्स के लिए 100 से अधिक पदों पर भर्ती

गेल गैस इंडिया लिमिटेड ने सीनियर और जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। गैस ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने फायर एंड सेफ्टी , टेक्निकल , एकाउंट्स सहित कई विभागों में भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट gailgas.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

गैस कंपनी ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन आज 10 मार्च से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अप्रैल 2023 है। 100 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।

पद और संख्या

कुल 120 पद

सीनियर एसोसिएट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य , अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। यह फीस रिफंड नही होगी। जबकि एससी, एसटी वर्ग के  उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

कितनी मिलेगी सैलरी ?

सीनियर एसोसिएट के पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 60000 हजार और जूनियर एसोसिएट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 40000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

Exit mobile version