गांधी जी की फोटो नोट पर लगाने का इतिहास जानने के लिए ये लेख पढ़ें। गांधी जी से पहले भारतीय मुद्रा पर किस किस की फोटो छपी थी, ये भी जानें।
Gandhiji की फोटो का नोट पर इतिहास
15 अगस्त 1947 को देश आजाद तो हो गया लेकिन 1949 तक भारतीय रुपए पर ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज की तस्वीर ही छप रही थी। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने किंग जॉर्ज की तस्वीर को ही छापना जारी रखा था।
Gandhiji से पहले नोट पर लगी थे ये तस्वीरें
इसके बाद भारत सरकार पहली बार 1 रुपए के नोट पर नया रूप लेकर आई और इस पर किंग जॉर्ज की जगह अशोक स्तंभ की तस्वीर छपी। कुछ साल तक भारतीय रुपयों पर अशोक स्तंभ के साथ अलग-अलग तस्वीर छपती रही, जैसे आर्यभट,या फिर कोणार्क का सूर्य मंदिर।
Gandhiji जी की नोट पर फोटो कब लगी
फिर साल 1969 मै महात्मा गांधी की 100वीं जयंती पर पहली बार महात्मा गांधी की फोटो भारतीय रुपए पर नजर आई भारतीय नॉट पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी।
Gandhiji स्थाई रूप से नोट पर फोटो
इस के बाद आरबीआई के प्रस्ताव के बाद केंद्र सरकार ने साल 1996 से स्थायी रूप से गांधीजी की तस्वीर को भारतीय नोटों पर जगह दी। जो नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर नजर आती है वो ओरिजनल फोटो का कट आउट है।
वायसराय हाउस मे ली गई थी गांधी जी फोटो
ये तस्वीर 1946 मे कलकत्ता के वायसराय हाउस मे ली गई है। उस वक्त महात्मा गांधी ब्रिटिश नेता लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पेथिक लॉरेंस से मिलने गए थे। इसी दौरान उनकी ये फोटो ली गई थी।
ये भी पढ़ें, रूपये में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 80 पार
दूसरी बार गांधी जी की फोटो कब लगी
साल 1986 मई दूसरी बार गाँधी जी की तस्वीर 500 रुपए के नोट पर छपी। इसके बाद आरबीआई के प्रस्ताव के बाद केंद्र सरकार ने साल 1996 से स्थायी रूप से गांधी जी की तस्वीर को भारतीय नोट पर जगह दी थी। 1949 के समय रुपए को 16 आनों मे माना जाता था।
RTI के जवाब मे केंद्र सरकार ने बताया कि गांधी जी की तस्वीर को नोट पर लगाने की मांग 13 जुलाई 1995 को की गई थी।