4pillar.news

कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी धमकी, कहा- पंजाब में कदम रखा तो…

नवम्बर 20, 2022 | by

Gangster Lakhbir Singh Landa, sitting in Canada, threatened the Special Cell of Delhi Police, saying – If you step into Punjab…

गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ( Gangster Lakhbir Singh Landa ) पंजाब के तरन तारन का रहने वाला है। वह 2017 में कनाडा ( Canada ) में शिफ्ट हो गया था। अब गैंगस्टर ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ( Special Cell of Delhi Police ) धमकी दी है।

पंजाब के तरन तारन से कनाडा में जा छुपे कुख्यात अपराधी लखबीर सिंह लांडा ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को फेसबुक पोस्ट के जरिए खुली धमकी दी है। इससे पहले लांडा ने सुधीर सूरी की  हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पोस्ट की थी।

अंजाम बुरा होगा

गैंगस्टर ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को धमकाते हुए फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सभी अधिकारीयों के फोटो हमारे पास हैं। अगर किसी भी अफसर ने पंजाब में कदम रखा तो उसका अंजाम बुरा होगा।

लखबीर सिंह लांडा को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का पूरा समर्थन मिला हुआ है। पंजाब से 2017 में फरार होकर कनाडा में जा छुपे लखबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी दी है।

हैप्पी की हत्या

गैंगस्टर लखबीर सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि उसने इटली में हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी की हत्या करवा दी है। बता दें , हैप्पी भारतीय जांच एजेंसियों के राडार पर था। जिसकी हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लांडा ने सोशल मीडिया पर लिखा ,” हरप्रीत सिंह दिल्ली पुलिस और रॉ की मदद कर रहा था। इसलिए मैंने उसकी हत्या करवा दी है। ”

इससे पहले लखबीर सिंह ने आरएसएस कार्यकर्ता सुधीर सूरी की अमृतसर में दिन दहाड़े हुई हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी। उसने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सूरी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा था ,” वाहेगुरु जी का खालसा ,वाहेगुरु जी की फ़तेह , आज जो अमृतसर में सुधीर सूरी का क़त्ल हुआ है ,वो हमारे भाइयों ने किया है। बाकि भी जो कौम के बारे में जाकर पंजाब में बोलेंगे , वो भी तैयार रहें। सिक्योरिटी लेके ये नहीं समझना कि बच जाओगे। आज तो शुरुआत हुई है, हक लेना अभी बाकि है।

ISI का गुर्गा है लखबीर

पुलिस के अनुसार, पंजाब में लखबीर सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में सुधीर सूरी हत्याकांड और मोहाली आरपीजी अटैक में लांडा का नाम जांच में सामने आया है।

RELATED POSTS

View all

view all