Ghaziabad DM ने खुद पर लगाई पेनाल्टी, जानिए क्या है

Ghaziabad DM:दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां डीएम अजय शंकर पांडेय ने अपने स्टाफ के साथ खुद पर पेनाल्टी लगाई है। मामला पानी की बर्बादी का है।

Ghaziabad DM ने खुद पर लगाई पेनाल्टी

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने पानी की बर्बादी होने पर अपने कार्यालय पर 10000 रुपए का जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी ने खुद समेत कार्यालय में काम करने वाले अन्य अधिकारियों पर भी पेनाल्टी लगाई है।

कार्यालय में अन्य 30 अधिकारियों को भी पेनाल्टी

उन्होंने ने कार्यालय में अन्य 30 अधिकारियों को भी पेनाल्टी भरने का आदेश दिया है। दरअसल, जब गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय मंगलवार के दिन अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने ने देखा कि पानी की टंकी ओवरफ्लो कर रही है और पानी नीचे गिर रहा है।

तैनात सभी लोगों के वेतन से पेनाल्टी के पैसे काटने का निर्देश

पानी की बर्बादी को देखकर डीएम ने किसी एक आदमी की गलती न मानते हुए कार्यालय में तैनात सभी लोगों के वेतन से पेनाल्टी के पैसे काटने का निर्देश दिया है।

पश्चाताप शुल्क

जिलाधिकारी ने इसे पश्चाताप शुल्क के तौर पर 30 अधिकारियों को 100-100 रुपए और 100 अन्य कर्मचारियों को 70 रुपए वसूल कर पानी की बर्बादी का खामियाजा 10000 रुपए जल सरंक्षण विभाग में जमा करवाया है।

आईएएस अधिकारी अजय शंकर पांडेय

आपको बता दें आईएएस अधिकारी अजय शंकर पांडेय एक तेज तरार्र अधिकारी होने के साथ-साथ अपने अनुशासन के लिए भी जाने जाते हैं। अजय शंकर पांडेय अपने दफ्तर में स्वयं झाड़ू लगाते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *