
Ghaziabad DM:दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां डीएम अजय शंकर पांडेय ने अपने स्टाफ के साथ खुद पर पेनाल्टी लगाई है। मामला पानी की बर्बादी का है।
Ghaziabad DM ने खुद पर लगाई पेनाल्टी
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने पानी की बर्बादी होने पर अपने कार्यालय पर 10000 रुपए का जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी ने खुद समेत कार्यालय में काम करने वाले अन्य अधिकारियों पर भी पेनाल्टी लगाई है।
कार्यालय में अन्य 30 अधिकारियों को भी पेनाल्टी
उन्होंने ने कार्यालय में अन्य 30 अधिकारियों को भी पेनाल्टी भरने का आदेश दिया है। दरअसल, जब गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय मंगलवार के दिन अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने ने देखा कि पानी की टंकी ओवरफ्लो कर रही है और पानी नीचे गिर रहा है।
तैनात सभी लोगों के वेतन से पेनाल्टी के पैसे काटने का निर्देश
पानी की बर्बादी को देखकर डीएम ने किसी एक आदमी की गलती न मानते हुए कार्यालय में तैनात सभी लोगों के वेतन से पेनाल्टी के पैसे काटने का निर्देश दिया है।
पश्चाताप शुल्क
जिलाधिकारी ने इसे पश्चाताप शुल्क के तौर पर 30 अधिकारियों को 100-100 रुपए और 100 अन्य कर्मचारियों को 70 रुपए वसूल कर पानी की बर्बादी का खामियाजा 10000 रुपए जल सरंक्षण विभाग में जमा करवाया है।
आईएएस अधिकारी अजय शंकर पांडेय
आपको बता दें आईएएस अधिकारी अजय शंकर पांडेय एक तेज तरार्र अधिकारी होने के साथ-साथ अपने अनुशासन के लिए भी जाने जाते हैं। अजय शंकर पांडेय अपने दफ्तर में स्वयं झाड़ू लगाते हैं।
- जानिए कौन हैं दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति
- आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी उर्वशी रौतेला, जानिए पूर्व मिस यूनिवर्स के बारे में ऐसी बातें जो उड़ा देंगी होश
- ओडिशा में पीएम मोदी के काफिले की तलाशी लेने वाले आईएएस अधिकारी को ईसी ने किया सस्पेंड
- जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘उलझ’ का हुआ ऐलान, IFS अधिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगी एक्ट्रेस