4pillar.news

CNP Job: नोट छापने वाली कंपनी में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ITI पास भी कर सकते हैं आवेदन

अक्टूबर 25, 2023 | by

Golden opportunity to get job in note printing company CNP, ITI pass can also apply

करेंसी नोट प्रिंटिंग प्रेस नासिक द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत पर्यवेक्षक, आर्टिस्ट और सचिवीय सहायक सहित कई पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। सरकारी नौकरी करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर 2023 है।

भारत सरकार ने नोट छापने वाली करेंसी नोट प्रेस नासिक, महाराष्ट्र के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत पर्यवेक्षक, आर्टिस्ट और सचिवीय सहायक सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी। आईटीआई पास से लेकर मास्टर डिग्री तक कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cnpnashik.spmsil.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर 18 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल 117 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पदों का विवरण

  • सचिवालय सहायक: 01 पद
  • सुपरवाइजर: 01 पद
  • आर्टिस्ट ( ग्राफिक डिजाइनर ) : 01 पद
  • सुपरवाइजर ( T O ) : 02 पद
  • जूनियर टेक्नीशियन : 112 पद

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्य मांगी गई है। जूनियर टेक्नीशियन के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में  आईटीआई पास किया हुआ होना चाहिए। फिटर, मशीनिस्ट और इलेक्ट्रिशियन सहित कई ट्रेड में आईटीआई पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अन्य कई पदों के लिए मास्टर डिग्री होना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख लें।

आयु सीमा

इन पदों के लिए कम से कम उम्र 18 साल तय की गई है। वहीं, अलग-अलग पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। सचिवीय सहायक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के बाद स्टेनोग्राफी और टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all