Site icon 4PILLAR.NEWS

Google ने Doodle बनाकर खास अंदाज में किया बसंत ऋतू का स्वागत

Spring Season: Google ने खास अंदाज में किया बसंत ऋतू का स्वागत

Google Doodle

Spring Season: भारत में बसंत ऋतू की शुरुआत बसंत पंचमी से होती है । लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस मौसम की शुरुआत 20 मार्च से होती है । इस अवसर पर गूगल ने डूडल बनाकर बसंत ऋतू का स्वागत किया है ।

 Spring Season

Google ने स्प्रिंग सीजन यानि बसंत ऋतू का खास अंदाज में स्वागत किया है । बसंत ऋतू के शुरू होने पर गूगल ने एक डूडल बनाया है ।इस तरह गूगल ने बसंत ऋतू का स्वागत किया है । स्प्रिंग सीजन उत्तरी गोलार्ध में 20 मार्च से शुरू होता है और 21 जून को खत्म होता है ।

Google बसंत ऋतू का Doodle बनाया

Google ने बसंत ऋतू के स्वागत के लिए पीले ,हरे ,लाल गुलाबी और नारंगी रंगो के साथ एक शानदार डूडल बनाया है । जिसमें एक एनिमेटिड एनिमल ,जगली चूहा ( जो बसंत ऋतू में निकलता है ) दिखाया है । डूडल के ऊपरी सिरे पर फूलों का गुलदस्ता और मधुमखियां मंडराती हुई नजर आ रही हैं ।

Lok Sabha election 2024 जीतने के लिए बीजेपी ने Google Ads पर खर्च किए 135 करोड़, कांग्रेस भी कोई कम नहीं रही, देखें बाकि दलों की लिस्ट

बसंत गर्मियों से पहले और सर्दियों बाद का मौसम है । इस मौसम में उत्तरी गोलार्ध में फूल पौधे फलते फूलते हैं । इस दिन दुनिया भर में दिन-रात का समय बराबर रहता है ,यानि दोनों 12-12 घंटे के होते हैं ।

दुनिया भर में बसंत ऋतू की शुरुआत आज ही के दिन हुई थी । लेकिन भारत में यह बसंत पंचमी से शुरू होता है । बसंत का मौसम सेहत के साथ-साथ वनस्पति के लिए भी फायदेमंद होता है ।

Exit mobile version