Site icon www.4Pillar.news

Super Moon: 8 अप्रैल को दिखाई देगा सुपरमून

दुनिया के कई हिस्सों में 8 अप्रैल को सुपरमून दिखाई देगा । भारत में यह नजारा ऑनलाइन ही देखा जा सकता है ॰ क्योंकि जिस समय सुपरमून दुनिया भर में दिखाई देगा भारत में उस समय सुबह के 8 बज रहे होंगे ।

दुनिया के कई हिस्सों में 8 अप्रैल को सुपरमून दिखाई देगा । भारत में यह नजारा ऑनलाइन ही देखा जा सकता है ॰ क्योंकि जिस समय सुपरमून दुनिया भर में दिखाई देगा भारत में उस समय सुबह के 8 बज रहे होंगे ।

साल 2020 का सुपरमून 8 अप्रैल को दिखाई देने वाला है । भारतीय समयानुसार यह सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर दिखाई देगा । इस नजारे को देखने वालों के लिए यह एक खास अनुभव रहेगा । यह इस साल का सबसे बड़ा और चमकदार सुपरमून होगा । इस बार दिखाई देने वाला पिंक सुपरमून पृथ्वी से 356907 किलोमीटर दूर होगा । आमतौर पर धरती और चंद्रमा के बीच की दूरी 384400 किलोमीटर होती है ।

इससे पहले इस साल का सुपरमून 9 मार्च से 11 मार्च के बीच में दिखाई दिया था । इसA सुपरमून को सुपर वार्म मून का नाम दिया गया था । 26 दिसंबर को होगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण,जानिए भारत में साफतौर पर कहां दिखाई देगा

इस मून को पिंक मून के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि जाब पूर्ण चंद्रमा की बात आती तो यह प्रक्रिया आमतौर पर अम्रीका के क्षेत्रों और मौसाम पर निर्भर करती है । हालांकि , पिंक मून नाम का मतलन यह नही है कि यह गुलाबी दिखाई देता है । बल्कि यह नाम एक गुलाबी फूल की बजह से आता है । जिसका नाम फ्लोस सुबुलाता है और ये उत्तर अमेरिका के पूर्व में बसंत ऋतु के समय खिलता है । पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने वीडियो जारी कर दिया कोरोनावायरस से लड़ने संदेश

Exit mobile version