Site icon 4pillar.news

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की

गुजरात टाइटंस IPL 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

गुजरात टाइटंस IPL 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले फाइनलिस्ट की सूची में गुजरात टाइटंस ने अपना नाम दर्ज कर लिया है। सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे गुजरात टाइटंस ने 29 मई 2022 को होने वाले आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंचा

कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए प्ले ऑफ के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया है।

राजस्थान की उम्मीदें अभी भी बरकरार

इस जीत से भले ही आईपीएल को एक फाइनलिस्ट मिल गया हो लेकिन राजस्थान के लिए भी अभी दरवाजे खुले हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में शीर्ष दो पर बनी हुई है। उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा। इसके लिए दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ और बेंगलुरु के बीच बुधवार को होने वाले मुकाबले में से जीतने वाले के साथ मैच होगा।

अंकतालिका

गुजरात टाइटंस का आईपीएल सीजन 2022 के ओपनिंग में आने के बाद से ही लगातार शानदार प्रदर्शन रहा है। अनुभवी विकेटकीपर और बल्लेबाज रिद्धिमान साहा इस बार बिल्कुल नहीं चल पाए। बाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी पारी की दूसरी गेंद पर ही उन्हें लौटा दिया। हालांकि इसके बाद गुजरात के बल्लेबाजों ने दबाव नहीं झेला। शुभ्मन गिल ने 21 गेंद पर 35 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 35 रन बनाए। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए यह रन बनाए।

नाबाद रहे हार्दिक और मिलर

कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद पर 40 नाबाद रन बनाए और डेविड मिलर ने 38 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। दोनों ने राजस्थान की कसी हुई गेंदबाजी और दमदार फील्डिंग के बावजूद अहम साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। मिलर ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टारगेट के करीब ले गए। हालांकि, 19 वे ओवर में ओबेद मैकॉय ने सिर्फ 6 रन देकर मैच को राजस्थान के पक्ष में झुका दिया । जिसके बाद गुजरात को आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे। डेविड मिलर ने कृष्णा की केंद्र पर 3 छक्के जड़कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। मिलर और हार्दिक ने चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों में 106 रन की पारी खेली।

Exit mobile version