Guru Randhawa Injured: गुरु रंधावा को फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट

Guru Randhawa Injured: गुरु रंधावा को फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट, अस्पताल से सामने आई तस्वीर 

Guru Randhawa Injured: सिंगर गुरु रंधावा को उनकी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। हाल ही हॉस्पिटल से उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके सिर पर पट्टी बंधी नजर आ रही है।

पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल वे फिल्म सेट पर घायल हो गए है। रंधावा अपनी अपकमिंग मूवी शौंकी सरदार (Shaunki Sardar) की शूटिंग कर रहे थे और फिल्म सेट पर स्टंट करते हुए उन्हें गंभीर चोट (Guru Randhawa Injured) लग गई। हल ही में उनकी एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्हें हॉस्पिटल के बेड पर देखा जा सकता है।

Guru Randhawa Injured, गुरु रंधावा को लगी चोट

दरअसल कुछ समय पहले गुरु रंधावा ने खुद अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्हें अस्पताल के बिस्तर पर देखा जा सकता है। फोटो में उनके सिर पर पट्टी बंधे नजर आ रही है और चेहरे पर कुछ खून के निशान भी देखे जा सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

स्टंट करते समय हुआ हादसा

इस तस्वीर को शेयर करते हुए रंधावा ने बताया कि उन्हें ये चोट कैसे लगी। सिंगर ने कैप्शन में लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेर पहली चोट लेकिन मेरा हौंसला अब भी बरकरार है। शौंकी सरदार मूवी के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है ये स्टंट वाला, लेकिन मैं दर्शकों के लिए खूब मेहनत करता रहूँगा।”

सेलेब्स और फैंस का रहे जल्द ठीक होने की कामना

गुरु रंधावा का ये पोस्ट देख फैंस और सेलेब्स काफी चिंतित हो गए। कमेंट सेक्शन में लोगों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। अनुपम खेर ने लिखा, ‘आप बेस्ट है, जल्द ठीक हो जाइये।’ मृणाल ठाकुर ने चौंकते हुए लिखा, ‘क्या।’ भारती सिंह ने लिखा, ‘आप जल्द ठीक हो जाइये, भाई।’

वहीं फैंस भी इसी तरह के कमेंट कर रहे है। एक फैन ने लिखा, ‘आपने तो डरा ही दिया, अपना ध्यान रखा करो।’ एक ने लिखा, ‘मैं ये पोस्ट नहीं देख सकता, लव यू पाजी।’ एक ने लिखा, ‘हम आपको ऐसे नहीं देख सकते।’ कन्य अन्य फैंस ने भी ‘गेट वेल सून’ लिखते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है।

यह भी देखें:  शहनाज गिल को अपने हाथों से पगड़ी पहनाते नजर आए गुरु रंधावा, वायरल हुआ दोनों का क्यूट वीडियो 


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टैगस:

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *