Site icon www.4Pillar.news

डीवाई पाटिल टी 20 कप में हार्दिक पंड्या ने 39 गेंद पर बनाए 105 रन

चोट से उभर कर क्रिकेट ग्राउंड में वापसी करने वाले भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने 39 गेंदों पर आतिशी पारी खेलते हुए 105 रन बनाए। इसी मैच में उन्होंने 5 विकेट भी लिए।

चोट से उभर कर क्रिकेट ग्राउंड में वापसी करने वाले भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने 39 गेंदों पर आतिशी पारी खेलते हुए 105 रन बनाए। इसी मैच में उन्होंने 5 विकेट भी लिए।

रिलायंस वन टीम ने डीवाई पाटिल टी 20 कप में सीएजी (CAG ) की टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने रिलायंस वन टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। पिछले सप्ताह इस टूर्नामेंट में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने ग्रुप सी के इस मैच में 10 छक्के और 8 चौके लगाए। जिससे उनकी टीम ने 5 विकेट पर 252 रन बनाने के बाद नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी ) को 151 रनों पर समेट दिया।

हार्दिक पंड्या ने गेंदबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएजी की टीम के 5 विकेट चटकाए। इस मैच को देखने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद भी स्टेडियम में मौजूद थे। हार्दिक पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी। जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। Video: ललिता से ललित साल्वे बने पुलिस कांस्टेबल ने महिला से रचाई शादी

इस मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि जिस तरह से वह वापसी कर रहे हैं उससे वह काफी खुश हैं। हार्दिक पंड्या ने कहा ,” यह मेरे जैसे खिलाडियों के लिए शानदार मंच है। मैं 6 महीने से बाहर हूं। लंबे समय के बाद यह मेरा दूसरा मैच था। मेरे लिए यह शानदार मंच है। जहां मैं देख सकता हूं कि मैं और मेरा शरीर इस समय कैसी स्थिति में हैं। जिस तरह से चीजें हो रही हैं ,उससे मैं खुश हूं। “

Exit mobile version