नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथिरतौर पर आपत्तिजनक टिपण्णी की थी । जिसके बाद देश भर के कई पुलिस थानों में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता शर्मा के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गई थी । अब शर्मा की जुबान काटकर लेन वाले को दो करोड़ रूपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले इरशाद प्रधान को हरियाणा के नूंह से पुलिस ने अरेस्ट किया है । प्रधान ने एक वीडियो पोस्ट के जरिये नूपुर शर्मा की जीभ पर दो करोड़ रूपये का इनाम रखा था ।
नहीं थम रहा विवाद
हरियाणा के नूंह से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है । शर्मा ने टीवी बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादित ब्यान दिया था । अब हरियाणा के नूंह से पुलिस ने नूपुर की जुबान पर दो करोड़ का इनाम रखा था । उसने एक वीडियो पोस्ट के जरिए नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को दो करोड़ रूपये देने का एलान किया था । हरियाणा पुलिस ने बताया कि इनाम कि घोषणा करने वाले शख्स इरशाद प्रधान को नूंह के सल्हेड़ी गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आरोपी गिरफ्तार
नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया ,” एक वीडियो वायरल हुआ था । जिसमें निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की जीभ काटने का इनाम घोषित किया गया था । जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । उसकी पहचान इरशाद प्रधान के रूप में हुई है । हम मामले की आगे जाँच कर रहे हैं । ” पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम उसे शनिवार के दिन कोर्ट में पेश करने के बाद हिरासत में लेंगे ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इरशाद कह रहा है ,” उसकी जीभ लाओ और दो करोड़ रूपये ले जाओ । ऐसा करो अभी रूपये ले जाओ । ‘
विज का ब्यान
आपको बता दें , इस मामले पर हरियाणा राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में कहा था कि कानून के अनुसार कड़ी करवाई कि जाएगी । ऐसे तत्वों के साथ जो देश की शांति में विघ्न डालना चाहते हैं , के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी ।