4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र के 88वें बर्थडे पर हेमा मालिनी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बेटे सनी और बॉबी देओल ने भी खास अंदाज में दी बधाई 

Dharmendra Birthday: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 88वां बर्थडे मना रहे है। धर्मेंद्र के बर्थडे पर उनकी वाइफ हेमा मालिनी और बेटों सनी और बॉबी देओल ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है।

Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के हीमैन यानि धर्मेंद्र आज 8 दिसंबर को अपना 88वां बर्थडे मना रहे है। इस खास मौके पर उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें खूब बधाइयां दे रहे है। इसके अलावा कुछ फैंस उनके लिए एक खूबसूरत सा केक लेकर भी पहुंचे थे। धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल और फैंस के साथ ये केक कट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा यही। वहीं धर्मेंद्र के बर्थडे पर उनकी वाइफ हेमा मालिनी और बच्चों सनी, बॉबी, ईशा सहित सभी ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है।

हेमा मालिनी ने Dharmendra के बर्थडे पर शेयर किया प्यार भरा पोस्ट

दरअसल हाल ही में हेमा मालिनी ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से धर्मेंद्र संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। हेमा ने लिखा, ‘मेरे प्यारे जीवनसाथी को स्वस्थ और आनंदमय जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपका दिल जितना संभाल सके आपको उतना प्यार मिले, ढेर सारी खुशियाँ जो एक दिन ला सके और एक लाइफ जितना आशीर्वाद ला सके। मैं बस इतना कहना चाहती हूँ कि काश आप देख सके आप मेरे लिए कितने स्पेशल है। हैप्पी बर्थडे टू माई लव।’

सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र पर लुटाया प्यार

सनी देओल ने भी अपने पिता के जन्मदिन पर प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इन तस्वीरों में दोनों पिता और बेटा गर्मागर्म चाय का लुफ्त उठाते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पापा। लव यू।’

बॉबी देओल ने शेयर किया ये पोस्ट

धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। बॉबी ने अपने पिता के जन्मदिन पर दो तस्वीरें शेयर की है। पहले तस्वीरें में वे अपने पापा को किस करते नजर आ रहे है, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा, ‘आपको ढेर सारा प्यार पापा। आपका बेटा होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हैप्पी बर्थडे।’

ईशा देओल ने भी लुटाया पिता पर प्यार

धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। ईशा ने अपने पापा संग कंई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ईशा ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पापा। लव यू…मैं प्रार्थना करती हूँ कि आप हमेशा खुश, स्वस्थ और स्ट्रांग रहे। मैं बस आपसे ढेर सारा प्यार करती हूँ।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *