Site icon 4PILLAR.NEWS

Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल को हेरा फेरी बीच में छोड़नी पड़ गई महंगी, अक्षय कुमार ने ‘बाबू भैया’ को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस 

Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल को हेरा फेरी बीच में छोड़नी पड़ गई महंगी

Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से किनारा कर लिया है। वहीं उनके इस फैंसले के बाद अक्षय कुमार ने उन्हें 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है।

Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल यानि ‘हेरा फेरी 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में भी पहले की ही तरह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी नजर आने वाली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। वहीं इसी बीच इस फिल्म में बाबू भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता परेश रावल ने इस मूवी को बीच में ही छोड़ दिया है।

परेश रावल ने बीच में छोड़ी हेरा-फेरी 3 (Hera Pheri 3 Controversy)

दरअसल कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि परेश रावल ने क्रिएटिव मतभेदों की वजह से हेरा फेरी 3 से अपने कदम पीछे खींच लिए है। वहीं इसके बाद रावल ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फिल्म को छोड़ने की वजह बताई थी।

उन्होंने लिखा था, “मैं यह बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूँ कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैंसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं ये बात फिर से दोहराता हूँ कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक असहमति नहीं है। फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति मेरे मन में अपार प्रेम, सम्मान और आस्था है।”

अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा लीगल नोटिस

वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने परेश रावल पर मुक्क्दमा दर्ज कराया है और साथ ही उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के जरिए परेश को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक- परेश रावल ने इस फिल्म का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था और इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। हालाँकि रावल द्वारा फिल्म को बीच में ही छोड़ देने से निर्माताओं को काफी नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक परेश रावल पर अनप्रोफेशनल होने के आरोप लगे है। उन्होंने कहा कि अगर परेश ये फिल्म नहीं करना चाहते थे तो उन्हें कॉन्ट्रेक्ट साइन करने से पहले, साइनिंग अमाउंट लेने से पहले और मेकर्स को शूटिंग पर इतना खर्च करने देने से पहले ये बात बता देनी  चाहिए थी। फिलहाल अभी ये मामला कोर्ट में पहुंच गया है।

Exit mobile version