Coronavirus: पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना महामारी के कारण 257 मरीजों की मौत हो चुकी है । अब तक भारत में COVID 19 बीमारी के कारण 160949 लोगों की मौत चुकी है ।
Coronavirus संक्रमण की रिपोर्ट
भारत में Coronavirus महामारी का कहर एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 26 मार्च 2021, शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 160949 नए केस दर्ज किए गए हैं । जोकि साल 2021 में पहली बार सबसे ज्यादा केस हैं ।
Coronavirus का आंकड़ा
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 1,18,46,652 तक पहुँच चूका है। जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 4,21,066 है । जबकि कोविड 19 महामारी के कारण अब तक 1,60,949 लोगों की मौत हो चुकी है ।
Coronavirus: भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड ब्रेक मामले
वहीँ, पिछले 24 घंटों में पुरे भारत में कोरोना संक्रमण के 59,118 नए मामले सामने आए हैं । इसी दौरान 32,987 मरीज ठीक होने में कामयाब रहे हैं । पिछले एक दिन में 257 मरीज इस महामारी के कारण अपनी जान गवा चुके हैं ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 25 मार्च तक 5,55,04,440 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 25 मार्च को 1100756 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।