Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश भर में अब तक कोरोना महामारी के कारण 75062 मौतें हो चुकी हैं।
Coronavirus के नए मामले
देश भर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दुनिया का सबसे अधीक प्रभावित देश बन गया है। कुछ दिन पहले ब्राजील दूसरे स्थान पर था ,अब भारत है।
Coronavirus का ताजा आंकड़ा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4465864 हो गई है। देश में कोविड संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 919018 है। देश भर में कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा 3471,784 पहुंच गया है। देश में अब तक कोरोना महामारी के कारण 75062 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus के कुल मामले
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार 9 सितंबर तक देश भर में 5,29,34,433 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिसमें से बुधवार के दिन 1129,756 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
सावधान! आ गई कोरोनावायरस से भी खतरनाक CCHF बीमारी,हर दूसरे मरीज की होती है मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले अब तक के सबसे ज्यादा आए हैं। देश में पिछले एक दिन में 95,735 नए कोरोना केस दर्ज किए गए। वहीँ पिछले एक दिन में देश भर में 1172 मरीजों की मौत हो चुकी है।