Coronavirus: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश भर में कोरोनावायरस महामारी के कारण160441 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus report
स्वास्थ्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 24 मार्च बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले11734058 हो गए हैं । अब तक इस महामारी के कारण 160441 मरीजों की मौत हो चुकी है । वही कोरोनावायरस से उभर कर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 11205160 हो गई है ।
Coronavirus संक्रमण के केस
भारत में पिछले 24 घंटे में 47262 नए Coronavirus संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान 239007 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 275 मरीजों की कोरोनावायरस महामारी के कारण मौत हो गई है । भारत में इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 368457 है ।
Coronavirus: भारत में पिछले एक दिन में कोरोनावायरस के 95735 नए मामले,अब तक 75062 मौतें
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में जग से कोरोनावायरस महामारी फैली है तब से लेकर 23 मार्च 2021 तक 23,64,38,861 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से अकेले 23 मार्च को 10,25,628 कोरोनावायरस टेस्ट दिए गए हैं । वही टीकाकरण अभियान के तहत अब तक ,08,41,286 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है।
Be First to Comment