Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 35 लाख पार,अब तक 63498 मौतें

देश में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के78761 नए मामले सामने आए हैं।  देश में अब कोरोना के कारण 63498 मौतें हो चुकी हैं।

देश में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के78761 नए मामले सामने आए हैं।  देश में अब कोरोना के कारण 63498 मौतें हो चुकी हैं।

भारत में कोरोना वायरस महामारी का संकट गहराता जा रहा है। हर दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा आ रहे हैं। अगस्त महीने में इस महामारी के सबसे ज्यादा आए हैं। हर दिन की औसत 50 हजार से अधिक रही है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की सुबह 30 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस  (coronavirus ) संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 35 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 3542733 हो गई है।

वहीँ स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में करोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 765302 हो गई है। 2713934 मरीज कोरोना को हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं। इस महामारी के कारण अब तक 63498 मौतें हो चुकी हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 78761 नए कोरोना संक्रमण मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 948 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR ) की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 29 अगस्त तक 41461636 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से 1055027 कोरोना सैंपल टेस्ट कल लिए गए।

 

Exit mobile version