भारत में COVID-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20 लाख पार हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62538 नए केस आए हैं। देखें रिपोर्ट।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 6 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार ,देश में कोरोना वायरस संकमण के कुल मामलों की संख्या 2027074 पहुंच गई है। जिनमें से 607384 सक्रिय मामले हैं। कोविड महामारी को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1378105 तक पहुंच गई है। देश में अब तक 41585 Coronavirus मरीजों की मौत हो चुकी है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 62538 नए मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 886 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
ICMR की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 6 अगस्त तक 2,27,24,134 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अकेले 6 अगस्त 2020 को 574,783 कोविड सैंपल परीक्षण किए गए।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भारत दुनिया सबसे अधिक प्रभावित तीसरा देश है। पहले स्थान पर अमेरिका है और दूसरे पर ब्राजील। भारत तीसरे नंबर पर है।
महाराष्ट्र राज्य में सबसे जयादा कोरोना वायरस के मामले हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 146268 और 16476 मरीजों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 54184 हैं और यहां अब तक 4461 मरीजों की मौत हो चुकी है। कर्नाटका में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 73966 है और 2804 मरीजों की मौत हो चुकी है।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ा सुधार नजर आ रहा है। दिल्ली में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 10072 है। दिल्ली में अब तक 4044 मरीजों की कोरोना वायरस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। नोट:MoHFW वेबसाइट पर राज्यों के कल के आंकड़े दिखाई दे रहे हैं। जानकारी का इंतजार।