Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोना केस हुए 24 के करीब,अब तक 47033 लोगों की मौत,देखें रिपोर्ट

भारत में COVID-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2396637 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66999 नए केस आए हैं। देखें विस्तृत रिपोर्ट।

भारत में COVID-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2396637 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66999 नए केस आए हैं। देखें विस्तृत रिपोर्ट।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 6 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार ,देश में कोरोना वायरस संकमण के कुल मामलों की संख्या 2396637 पहुंच गई है। जिनमें से 653622 सक्रिय मामले हैं। कोविड महामारी को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1695982 तक पहुंच गई है। देश में अब तक 47033 Coronavirus मरीजों की मौत हो चुकी है।

ICMR की रिपोर्ट के अनुसार देश में 12 अगस्त को 830391 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जब से भारत में कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई तब से 12 अगस्त 2020 तक 2,68,45,688 कुल कोरोना परीक्षण किए गए हैं।

पिछले 24 घंटे में देश अब तक ले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में 66999 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं और 942 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया भर के 183 से भी अधिक देशों में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इस महामारी की चपेट में पुरे विश्व भर 2.6 करोड़ से भी अधिक लोग आ चुके हैं। यह महामारी 7.50 लाख के करीब मरीजों की जान ले चुकी है। अगस्त महीने में भारत में कोरोना वायरस प्रति दिन बहुत ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जोकि एक चिंता का विषय है।

Exit mobile version