भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। देश में कोरोना वायरस के कारण पिछले एक दिन में 740 मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 24 जुलाई की सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 1287945 हो चूका है। देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक 30601 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 440,135 है। जबकि इस महामारी को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 817,209 तक पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 49,310 नए मामले सामने आये हैं। ये पहली बार है जब देश में इतनी ज्यादा संख्या में मात्र एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। अगर महामारी की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही तो अगले कुछ दिनों में प्रतिदिन की औसत एक लाख तक भी पहुंच सकती है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ने 740 लोगों की जान ली है। क्या भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जंग हार रहा है ? शॉकिंग वीडियो
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) की रिपोर्ट के अनुसार 23 जुलाई 2020 तक देश में कोरोना वायरस के कुल 154,28,170 परीक्षण किए गए। अकेले 23 जुलाई को 352,801 कोविड सैंपल टेस्ट लिए गए।