Site icon 4PILLAR

रिकॉर्ड उछाल, भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.84 लाख पार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोविड 19 कुल मामले बढ़कर 92 लाख के करीब हो गए हैं । देश में पिछले 24 घंटे में 37975 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं ।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले लगातार पिछले चार दिन से डेढ़ लाख से अधिक आ रहे हैं । पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 14 अप्रैल बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखें को मिली है । भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 172085 मरीजों की जान जा चुकी है । देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1365704 है । वहीँ अब तक 12336036 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।

कोरोना के आंकड़े

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,84,372 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जोकि अब तक रिकॉर्ड  मामले हैं ।वहीँ पिछले 24 घंटे में 82,339 मरीज ठीक हुए हैं और 1027 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है । देश भर में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 11,11,79,578 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है ।

Exit mobile version