Site icon 4PILLAR.NEWS

Himansh Kohli जल्द बनेंगे दूल्हा, वायरल हुई मेहँदी सेरेमनी की फोटोज, छुपाई होने वाली दुल्हन की पहचान 

Himansh Kohli जल्द बनेंगे दूल्हा, वायरल हुई मेहँदी सेरेमनी की फोटोज

Himansh Kohli : नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर हिमांश कोहली जल्द ही शादी करने वाले है। हालाँकि उनकी होने वाली दुल्हन को लेकर अभी को जानकारी सामने नहीं आई है।

बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली (Himansh Kohli) जल्द ही दूल्हा बनने वाले है। एक्टर के प्री वेडिंग फंक्शन्स की शुरुवात हो चुकी है। बीते दिन उनके मेहँदी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अपने मेहँदी के फंक्शन में हिमांश ने फेमस डिज़ाइनर कुणाल रावल के कलेक्शन की ग्रीन शेरवानी पहनी थी, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे।

Himansh Kohli के प्री वेडिंग फंक्शन हुए शुरू

सामने आई तस्वीरों में हिमांश को अपने हाथों में मेहँदी लगवाते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान अभिनेता ने अपने फैमिली मेंबर्स और रिश्तेदारों संग खूब डांस भी किया। एक तस्वीर में हिमांश के हाथ पर HV लिखा नजर आ रहा है, जिसे देख फैंस अंदाजा लगा रहे है कि उनके होने वाली दुल्हन का नाम V से होगा। हालाँकि हिमांश किस से शादी कर रहे है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

नेहा कक्कड़ को कर चुके डेट Himansh Kohli

बता दे कि हिमांश कोहली अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रह चुके है। हिमांश ने एक समय पर सिंगर नेहा कक्कड़ को डेट किया था। हालाँकि दोनों का ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और इनका ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा था।

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो Himansh Kohli ने ‘यारियां’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे हमसे है लाइफ, रांची डायरीज और जीना इसी का नाम है जैसी फिल्मों में नजर आ चुके है। इसके अलावा उनके वीडियो भी वायरल होते रहते हैं।

यह भी देखें : नेहा कक्कड़-हिमांश कोहली का 9 महीने पहले हुआ था ब्रेकअप, अब तोड़ी चुप्पी

Exit mobile version