Site icon 4PILLAR.NEWS

Himanshi Khurana ने अपने नए गाने “प्लाजो 2 ” पर किया जबरदस्त डांस ,खूब वायरल हो रहा है वीडियो

Himanshi Khurana ने प्लाजो 2 गाने पर किया डांस, देखें वीडियो

Himanshi Khurana ने अपने नए गाने “प्लाजो 2 ” पर किया जबरदस्त डांस। सोशल मीडिया पर  खूब वायरल हो रहा है वीडियो।

Himanshi Khurana का नया गाना ” प्लाजो 2′

एक्ट्रेस हिमांशी खुराना का नया गाना ” प्लाजो 2 ” अभी कुछ ही समय पहले  ही  रिलीज़ हुआ है ।जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है ।आप को यह भी बता दे की यह गाना कुलविंदर बिल्ला और शिवजोत ने गया है ।यह गाना you -tube पर काफी धमाल मचा रहा है ।हिमांशी खुराना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

एक बार फिर ऐक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना ने अपने इस नए गाने पर जबरदस्त डांस किया है । जो की उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है । हिमांशी खुराना ने अपना यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । जिसे फैंस द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है.

Himanshi Khurana बिग  बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी

आप को बता दे की हिमांशी खुराना colors चैनल के फेमस  शो ” बिग बॉस 13 “का हिस्सा रह चुकी है । जिससे उन्हें काफी पहचान मिली थी । उन्हें उस शो में भी काफी पसंद किया गया था ।

आसिम रियाज से ब्रेकअप के चंद दिनों बाद चार धाम यात्रा पर निकली हिमांशी खुराना, भगवान की भक्ति में लीन नजर आई एक्ट्रेस 

हिमांशी खुराना अपनी बेहद खास एक्टिंग के लिए जानी  जाती है ।जिसके लिए वो काफी मशहूर है । फैंस  द्वारा उनके काम की काफी सराहना की जाती है ।

हिमांशी खुराना एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो के जरिए खूब सुर्खिया बटोर रही हैं ।

Exit mobile version