Shoe Stealing: हिना खान ने 'जूता चुराई' के लिए मांगी इतनी मोटी रकम

हिना खान ने अपनी मैनेजर की शादी में ‘जूता चुराई’ के लिए मांगी इतनी मोटी रकम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Shoe Stealing: हिना खान हाल ही में अपनी मैनेजर हिना लाड की शादी में शामिल हुई। इस दौरान अभिनेत्री ने खूब मस्ती की और ‘जूता चुराई’ की रश्म के दौरान दूल्हे राजा से मोटी रकम वसूल की।

Shoe Stealing: हिना खान ने अपनी मैनेजर की शादी में ‘जूता चुराई’ के लिए मांगी इतनी मोटी रकम

अभिनेत्री हिना खान की मैनेजर हिना लाड अपने बॉयफ्रेंड कौशल जोशी संग शादी में बंधन में बंध चुकी है। हिना लाड और कौशल जोशी की शादी में हिना खान, भारती सिंह, शहनाज़ गिल, अली गोनी और जैस्मिन भसीन सहित कंई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई।

इन सभी सितारों ने मिलकर शादी में खूब मस्ती और डांस किया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। हाल ही में इस शादी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें हिना खान ‘जूता चुराई’ की रस्म के लिए दूल्हे राजा से काफी मोटी रकम वसूल करते हुए नजर आ रही है।

मैनेजर्स की शादी में खूब डांस करते नजर आए ये सितारे

सोशल मीडिया पर हिना लाड और कौशल जोशी की शादी के कंई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है। एक वीडियो में अली गोनी, जैस्मिन भसीन, हिना खान सहित कंई सितार खूब डांस करते नजर आ रहे है।

https://www.instagram.com/p/CmOhfgBjDQr/

हिना ने जूता चुराई के लिए मांगी मोटी रकम

एक अन्य वीडियो में हिना खान जूता चुराई के लिए दुल्हे राजा से मोटी रकम वसूल करते हुए नजर आ रही है। हिना खान ‘जूता चुराई’ की रश्म के लिए एक-दो हजार नहीं बल्कि एक लाख ग्यारह हजार रूपए मांगती है। दूल्हे राजा भी इतने पैसे देने के लिए मान जाते है और कहते ही कि वे 75 हजार रूपए अभी देंगे और बाकि के पैसे बाद में देंगे।

https://www.instagram.com/p/CmOwdSzDfsm/

हिना खान की मैनेजर की शादी के ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। फैंस को हिना खान का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है। Published on: Dec 17, 2022 at 18:24

Comments

4 responses to “हिना खान ने अपनी मैनेजर की शादी में ‘जूता चुराई’ के लिए मांगी इतनी मोटी रकम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *