Site icon 4PILLAR.NEWS

Hina Khan Birthday : फूलों से भरा कमरा, गुब्बारे और ढेर सारे केक… बर्थडे पर हिना खान को मिला जबरदस्त सरप्राइज, देखें वीडियो 

Hina Khan Birthday

Hina Khan Birthday : हिना खान की आंखो पर पट्टी  बांधकर उन्हें एक कमरे में ले जाया जाता है। चारों तरफ फूलों के गुलदस्ते, रंग बिरंगे गुब्बारे और ढेर सारे केक देखकर एक्ट्रेस भावुक हो जाती है और…

मशहूर अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है। हिना को स्टेज 3 का कैंसर है और इन दिनों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं इसी बीच 2 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।

एक्ट्रेस के इस खास दिन पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी। वहीं एक्ट्रेस के कुछ  फैंस और फैमिली मेंबर्स ने उनका जन्मदिन ख़ास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल हिना के प्रसंशकों ने उनके लिए ढेरों फूलों के गुलदस्ते, केक और गिफ्ट्स भेजे थे, जिनसे उनका पूरा घर भर गया।

Hina Khan को बर्थडे पर मिला तगड़ा सरप्राइज

हाल ही में Hina Khan ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की आँखों पर पट्टी बांधकर उन्हें एक रूम में ले जाया जाता है। वहीं ढेर सारे फूलों के गुलदस्ते, गुब्बारे, केक और सजावट को देखकर हिना आश्चर्यचकित रह जाती है। इस दौरान वे हर एक चीज को काफी ध्यान से देखती है और अपने सभी फैंस को धन्यवाद कहती है। वहीं अपनी फैमिली और फैंस का इतना प्यार देखकर अभिनेत्री काफी भावुक हो जाती है।

आप लोग मुझे हमेशा सपोर्ट करते हो: Hina Khan

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने सभी प्रसंशकों का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने फैंस द्वारा भेजी गई हर एक चीज और उनके प्रयासों की सराहना करती है।

सुर्ख लाल जोड़ा पहनकर दुल्हन बनी हिना खान, याद आई पापा की कही हुई वो बात 

हिना ने लिखा, “कितना प्यारा सरप्राइज है। यह प्यार, धूमधाम और अटूट समर्थन काफी सालों से चला आ रहा है। मैं हर साल आपके समर्पण, आपके सपोर्ट, आपके द्वारा की गई सच्ची प्रसंशा से अभिभूत ही जाती हूँ। आप हर बार अपने आप से आगे निकल जाते है। ”

Hina Khan ने आगे कहा,”हर अच्छे-बुरे में, हर कठिनाई में,हर चुनौती में आप सभी मेरे हिनहोलिक्स मेरी ताकत, मेरी छाया और मेरे अभिभावकों की तरह रहे है। मुझे पता है आप लोगों ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है चाहे कुछ भी हो और आप लोगों ने इसे बार-बार साबित किया है और यहां तक की मेरे जीवन के इतने महत्वपूर्ण फेज में भी।”

Hina Khan फैंस के हर एक प्रयास पर ध्यान देती है

हिना खान ने कहा,” कृपया आप सभी यह जान लें कि मैं आपके हर एक प्रयास पर ध्यान देती  हूँ, उसे नोटिस करती हूँ और उनकी प्रसंशा करती हूँ। फूलों से लेकर हाथ से लिखे गए लेटर्स, बर्थडे कार्ड, केक, गिफ्ट्स सजावट और आप सभी के दिल से लिखे गए संदेश मुझे प्रोत्साहित कर रहे है और मारा आत्मविश्वाश बढ़ा रहे है।

यह सब एक प्योर खुशी है, अमूल्य। यह सब मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप सभी मेरे लिए बहुत मायने रखते है। इतना प्यार पाकर मैं धन्य हो गई। धेरर सारे प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए मेरी सभी फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

Exit mobile version