Hina Khan : कैंसर से लड़ाई लड़ रही हिना खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हिना अपन बाल कटवाते हुए नजर आ रही है। वहीं यह सब देख उनकी माँ….
एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan) से जंग लड़ रही है। हिना अपने जीवन के इस चुनौतीपूर्ण फेज की हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर कर रही है। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे कैंसर के इलाज के लिए अपने लंबे-घने बाल कटवाते हुए नजर आ रही है। वहीं यह सब देख उनकी माँ काफी भावुक हो जाती है।
Hina Khan ने कटवाए बाल
सामने आए वीडियो में हिना खान अपना हेयरकट कराते नजर आ रही है। वहीं इसके साथ ही इस वीडियो में हिना की माँ की रोने की आवाज भी सुनी जा सकती है। इस दौरान अभिनत्री अपनी माँ को हिम्मत देते नजर आई। इस भावुक कर देने वाले वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है।
हिना ने लिखा, ‘आप बैकग्राउंड में मेरी माँ के रोने की आवाज सुन सकते है (मुझे आशीर्वाद देते हुए), क्योंकि वे खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही थी, जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। हम सभी के पास दिल तोड़ देने वाली भावनाओं को संभालने के लिए एक जैसे उपकरण नहीं होते। वहां मोजुद सभी लोगों के लिए, खासकर वे महिलाएँ जो मेरी तरह यह लड़ाई लड़ रही है। मुझे पता है कि ये मुश्किल है और हम में से अधिकांश लोगों के हमारे बाल वे ताज है, जिसे हम कभी नहीं उतारते। लेकिन क्या हो अगर जब आप इतनी कठिन लड़ाई लड़ रहे है और आपको अपने बाल, अपना गौरव और अपना ताज खोना पड़े ?’
मेरे लिए प्रार्थना करें- हिना
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘अगर आप जितना चाहते है तो आपको कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे और मैंने जीतने का निर्णय लिया है। मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का निर्णय लिया है। मैं अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही छोड़ देना चाहती हूँ। मैं इस मानसिक पीड़ा को कंई हफ़्तों तक सहन नहीं करना चाहती थी। इसलिए मैंने अपने ताज को छोड़ना चुना, क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और मेरे लिए मेरा प्यार है। और हाँ… मैंने इस चरण के लिए अपने बालों से अपने लिए एक विग बनाने का निर्णय लिया है।’
‘बाल वापिस उग जाएंगे, आइब्रो वापिस आ जाएंगी, घाव मिट जाएंगे लेकिन आत्मा बरकार रहनी चाहिए। मैं अपनी कहानी और अपनी जर्नी को रिकॉर्ड कर रही हूँ ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खुद को गले लगाने का मेरा प्रयास हर किसी तक पहुँच सके। अगर मेरी कहानी किसी के लिए ह्रदयस्पर्शी लेकिन कष्टदायी अनुभव का एक भी दिन बेहतर बना सकती है, तो यह लायक है। भगवान हमारे दर्द को कम करे और हमें विजय होने की शक्ति दे। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें।’